Valentines Day: रोमांटिक ड्रामा से हो गए हैं बोर, तो पार्टनर संग देखें ये एंटी-वैलेंटाइन फिल्में, नेटफ्लिक्स पर हो रहीं स्ट्रीम
Valentines Day Special: रोमांटिक फिल्मों से हटकर कुछ देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर ऐसी फिल्मों की भरमार हैं. 'द ब्रेक-अप' से लेकर 'मैरिज स्टोरी' तक जैसी शानदार फिल्मों की लिस्ट हम यहां दे रहे हैं.

Valentines Day Special Films: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में हर कोई रोमांटिक फिल्मों और शोज देखने की चाह रखता है. लेकिन कुछ लोग ऐसी रोमांटिक और लव स्टोरी वाली फिल्मों से ऊब जाते हैं. अगर आप भी इस तरह के ड्रामों से बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए एंटी-वैलेंटाइन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं.
द ब्रेक-अप
पीटन रीड के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द ब्रेक-अप' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में विंस वॉन और जेनिफर एनिस्टन लीड रोल में नजर आए हैं. वे एक कपल हैं जो एक नए आलीशान कोंडो में चले जाते हैं. बाद में उनकी सेपरेशन हो जाती है लेकिन दोनों में से कोई भी जगह छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता है. इस वजह से उनके एक्स के बीच एक जंग शुरू हो जाती है.

द हाफ ऑफ इट
'द हाफ ऑफ इट' दोस्ती और प्यार की एक खूबसूरत कहानी है फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं जिन्होंने एली चू का किरदार निभाया है. वे अपने दोस्त से ही प्यार करने लगती हैं. ये फिल्म एक अच्छा मैसेज भी देती है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

समवन ग्रेट
'समवन ग्रेट' एक बेहतरीन फिल्म है. ऐसे लोग जो प्यार में हार गए हैं और उनका दिल टूट गया है, उनके लिए ये फिल्म एंटरटेनमेंट और सबक का एक अच्छा सोर्स हो सकता है. जीना रोड्रिगेज फिल्म में लीड रोल में हैं जिन्होंने जेनी का रोल प्ले किया है. फिल्म प्यार, नुकसान और दोस्ती के बारे में अहम सीख देती है.


Source: IOCL























