The Diplomat OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट', जानें- किस प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल
The Diplomat: जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' को अब घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल .ये फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं इसकी स्ट्रीमिंग कहां हो रही है.

The Diplomat OTT Release: जॉन अब्राहम ने इस साल ‘द डिप्लोमैट’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. वहीं अब जॉन स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं ‘द डिप्लोमैट’ को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
‘द डिप्लोमैट’ ओटीटी पर कब और कहां हो रही है रिलीज?
जॉन अब्राहम स्टाटर 'द डिप्लोमैट' ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है. बता दें कि शिवम नायर द्वारा निर्देशित 'द डिप्लोमैट' 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. अपडेट शेयर करते हुए, स्ट्रीमिंग दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अपने कैलेंडर को मार्क कर लें. द डिप्लोमैट 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है."
View this post on Instagram
जॉन ने क्यों साइन की थी ‘द डिप्लोमैट’
हाल ही में, एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने बताया था कि आखिर उन्होंने ये फिल्म क्यों की थी. उन्होंने इसे महज एक देशभक्ति की कहानी न बताते हुए, इसे एक "इमोशनल,एक्साइटिंग और साइकलॉजिकल थ्रिलर" बताया.जॉन ने इस दौरान कहा था, "मैंने ये फिल्म सिर्फ़ इसलिए नहीं की क्योंकि यह देशभक्ति से इंस्पायर है बल्कि मेरे ये फिल्म करने की वजह ये है कि ये एक इमोशनल, एक्साइटिंग और साइकलॉजिकल थ्रिलर है."
‘द डिप्लोमैट’ को आर्गो से किया था कंपेयर
फिल्म आर्गो से ‘द डिप्लोमैट’ को कंपेयर करते हुए जॉन ने आगे कहा, "यह आर्गो नाम की फिल्म की तरह है. अगर आप आर्गो देखेंगे, तो यह ईरान में अमेरिकी दूतावास और कैसे उन्हें लोगों को बाहर निकालना पड़ा, के बारे में एक सच्ची कहानी है. जब आप वह फिल्म देखेंगे, तो आप हिलेंगे नहीं; आप बस अपनी सीट से चिपके रहेंगे. यही एहसास मुझे द डिप्लोमैट से मिला."
‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करें ‘द डिप्लोमैट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि तो इस फिल्म ने भारत में नेट 38.97 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि इसका भारत में ग्रॉस कलेक्शन 45.96 करोड़ रुपये है. वहीं वर्ल्डवाइइड ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 51.46 करोड़ रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















