भारत-पाकिस्तान की जंग पर बनी सनी देओल की ये फिल्में, देखकर जाग उठेगी देशभक्ति, ओटीटी पर आज ही देखें
Sunny Deol Patriotic Films: भारत-पाकिस्तान की जंग पर सनी देओल की कई फिल्में हैं. ये अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं. इनमें 'गदर 2' से लेकर 'इंडियन' तक जैसी मूवीज शामिल हैं.

Sunny Deol Patriotic Films On OTT: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरा भारत पहलगाम हमले के बदले का जश्न मना रहा है. भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले से हर देशवासी की देशभक्ति की भावना एक बार फिर जाग उठी है. इस तरह के हमलों और भारत-पाक की जंग पर सनी देओल की कई फिल्में हैं. ये अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं.
गदर 2
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तारा सिंह (सनी देओल) पाकिस्तान में फंस जाता है और उसका बेटा (उत्कर्ष शर्मा) उसको वहां से निकालकर लाने के लिए मिशन शुरू करता है. फिल्म में अमीषा पटेल और सिमरत कौर भी नजर आई हैं. 'गदर 2' इन दिनों जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

बॉर्डर
फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में बड़े पर्दे पर आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की कहानी है जो लोंगेवाला क्षेत्र में अपनी चौकी की रक्षा के लिए पूरी रात तैनात रहते हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. वहीं बॉर्डर का सीक्वल भी बनाया जा रहा है जिसमें एक बार फिर सनी देओल नजर आएंगे.

मां तुझे सलाम
2002 में रिलीज हुई फिल्म 'मां तुझे सलाम' देशभक्ति की भावना से भरपूर है. फिल्म मेजर प्रताप सिंह और उनकी टीम पर बेस्ड है जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात होकर अपनी देश की रक्षा करने में जुटे हैं. फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

इंडियन
'इंडियन' 2001 में रिलीज हुई थी जो कि एक पुलिस अधिकारी की कहानी है. ये पुलिसवाला एक आतंकवादी वसीम खान को पकड़ता है. बाद में उसके ससुर की अचानक हत्या हो जाती है जिसका आरोप उसपर ही लग जाता है. इस फिल्म को भी आप जी5 पर देख सकते हैं.

गदर- एक प्रेम कथा
'गदर: एक प्रेम कथा' तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी है. दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजारते हैं लेकिन सकीना के पिता उसे पाकिस्तान में रहने के लिए मजबूर करते हैं. ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























