Rise And Fall: पवन सिंह की फिल्म में नजर आएंगी आकृति नेगी, पहले ही एपिसोड में ऑफर कर दी भोजपुरी फिल्म
Rise & Fall: अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो राइज एंड फॉल शुरू हो गया है. शो का पहला एपिसोड आ गया है. शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी नजर आने वाले हैं. उन्होंने आते ही फिल्म ऑफर कर दी है.

बिग बॉस की तरह नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो गया है. इस शो को अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. शो में 15 कंटेस्टेंट आए हैं. इस शो में भी कई टास्क होने वाले हैं जिसमें कंटेस्टेंट को खुद को साबित करना होगा. शो में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी के सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आए हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इस शो का हिस्सा बने हैं. उन्होंने अपनी एंट्री से ही सबको चौंका दिया है.
पवन सिंह के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति नेगी भी शो में आई हैं. आकृति पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. शो में आते ही पहले एपिसोड में पवन सिंह ने आकृति को भोजपुरी फिल्म ऑफर कर दी है.
आकृति को ऑफर की भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी स्टार पवन सिंह शो में कम बात करते हुए नजर आए. जब सब सेटल हो रहे थे तब पवन सिंह और आकृति आपस में बात करते नजर आए. आकृति पवन सिंह ने उन्हीं की भाषा में बात कर रही थीं तो उन्हें पसंद आ रहा था. पवन सिंह आकृति से कहते हैं- एक तुम हो जो हमसे हमारी लैंग्वेज में बात कर रही हो. आकृति पवन सिंह ने पूछती हैं- आप ऐसे ही स्लो हो क्या. कुछ तो बोलो, मैंने सुना है बिहार के लोग बहुत चटपटे होते हैं. वो पूछते हैं- 'यहां मुंबई में कबसे हो. कोई मूवी की हो. आकृति जवाब में कहती हैं- मूवी नहीं की है लेकिन बहुत मन है. मगर अभी वो चांस नहीं मिला.' इसके बाद पवन सिंह कहते हैं- 'चलो हम तुमको चांस देंगे. मैं आपको चांस दूंगा. मैंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.'
बता दें शो में अभी तक ज्यादा मसाला देखने को नहीं मिला है. मगर कुछ सेलेब्स पेंट हाउस में रहेंगे और बाकी बेसमेंट में रहेंगे. अब अगले एपिसोड में लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: रेखा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 70 साल की उम्र में भी हुस्न की मल्लिका लगती हैं दिग्गज अभिनेत्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























