Panchayat Season 3 Twitter Review: 'पंचायत 3’ ने खूब हंसाया तो आंखे भी की नम, लोग बोले-'इस बार भी हर किरदार रहेगा याद'
Panchayat Season 3: 'पंचायत 3’ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शुरुआती रिव्यू के मुताबिक अपने पहले दो सीजन की तरह ही पंचायत 3 भी लोगों के दिल में बस गई है

Panchayat Season 3 Twitter Review: 'पंचायत' ओटीटी पर सबसे पॉपुलर वेब-शो में से एक है. फैंस इसके पहले दो सीज़न के बाद इसके सीज़न 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. फाइनली ये तीसरी इंस्टॉलमेंट आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार ने अहम किरदार निभाए हैं. सीज़न 3 की स्ट्रीमिंग अब शुरू हो गई है और इसी के साथ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पंचायत 3 का रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है.
लोगों को कैसी लगी ‘पंचायत 3’
‘पंचायत 3’ आज से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं अब लोह सीजन 3 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर डिटेल में रिव्यू शेयर करते हुए लिखा है, “ पंचायत सीज़न 3 ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह भारतीय वेब सीरीज कहानी कहने के बेहतरीन उदाहरणों में से एक क्यों हैं. हर एक सीन अपने हर्टफेल्ट नेरेटिव और शानदार किरदारों के साथ ग्रामीण भारत के एसेंस को दर्शाता है.
हमेशा की तरह, दीपक कुमार मिश्रा कुछ नया और ताज़ा लेकर आये हैं. पहले दो सीज़न की तरह इस बार भी आपको हर किरदार याद रहेगा. मेन अट्रैक्टशन फैसल मलिक हैं, उनके डायलॉग कम हैं लेकिन सशक्त हैं और जब भी वह स्क्रीन पर होते हैं तो मजा आ जाता है. एक बार फिर टीवीएफ की लेखनी ने दिल जीत लिया.”
Finished #Panchayat Season 3 in one night and here is my view.
— #RahulAggarwal (@ImRahulAggarwal) May 27, 2024
Panchayat Season 3 has once again proven why it stands out as one of the finest examples of Indian web series storytelling. Every single scene capture the essence of rural India with its heartfelt narrative and… pic.twitter.com/DAsk3uozI3
‘पंचायत 3’ की खूब तारीफ कर रहे लोग
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ इंतजार खत्म हुआ.. आखिरकार आज मेरी पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 आ गई और मैंने उसे देख भी लिया. यह पहले और दूसरे सीज़न से बेहतर और ज्यादा इमोशनल हैं. आप सभी को अमेज़न प्राइम पर पंचायत सीज़न 3 जरूर देखनी जाहिए.”
wait is over..🥹🥹 finally my favorite web series Panchayat season 3 came today and I also watched it. It is better and more emotional than the first and second season. All of you must watch Panchayat season 3 on Amazon Prime.😭😭😭♥️♥️💖💖💖💖💖💖💖💖💖 pic.twitter.com/B1rN5EGGkJ
— Deepak Shekhawat🌸 (@Over_Thinkkerr) May 28, 2024
पंचायत सीजन 3 में एक मारपीट की घटना को देख लोगों को बागपत की एक घटना की याद भी ताजा हो गई है.
So they recreated famous battle of bagpat in #Panchayat Season 3 🤣🤣😭 pic.twitter.com/UmOp6awrJx
— Tarique Hasan || Tofi (@tariquespeaks) May 28, 2024
एक और ने लिखा, "आज हर एक इंसान प्रह्लाद चा के जेसे लड़ रहा है एक अकेलेपन से... क्या बख़ूबी बताया है अपने इसे अकेलेपन को पंचायतसीज़न 3 जरूर देखनी जाहिए.”
Aje har ek insan pralhad cha ke jese lad raha hai ek eklepan se…. @malikfeb kya bakhubhi bataya hai apne ise ek lepan ko #Panchayat pic.twitter.com/ge9lZo1io3
— Ravaan (@Ravaan217) May 28, 2024
कई और यूजर्स ने भी पंचायत 3 में नए सचिव की एंट्री पर भी बात की है. एक यूजर ने लिखा, "नया सचिव आ गया है और विधायकजी का हाथ है सिर पर और आते ही मिल लिया बनराकस से."
नया सचिव आ गया है, और विधायकजी का हाथ है सिर पर, और आते ही मिल लिया बनराकस से😬😬#Panchayat pic.twitter.com/p5HqfcIy0d
— अश्विन उपाध्याय (@AshwinUpadhyay_) May 28, 2024
प्रह्लाद पांडे ने जीत लिया दिल
पंचायत 3 में एक बार फिर प्रह्लाद पांडे की खूब तारीफ हो रही है. इस किरदार को निभाने वाले फैसल खान की दमदार एक्टिंग देख लोग इमोशनल हो रहे हैं.
This scene ❤️
— Pushkraj Priyanka Lanjekar (@impushkraj) May 28, 2024
Don’t know why but this brought tears to my eyes @malikfeb you are such a great actor 🙌 #Panchayat 3 has it all 🤘@TheViralFever pic.twitter.com/asS1N5SJJY
शुरुआती रिव्यू को देखकर कहा जा सकता है कि अपने दो सीजन की तरह ही पंचायत 3 भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे चंदन कुमार ने लिखा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























