ट्यूब टॉप में Panchayat फेम सांविका ने दिए पैपराजी को पोज, बोलीं- पहली बार है तो थोड़ा अजीब है
Panchayat Actress Sanvika Spotted: पंचायत फेम सांविका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पैपराजी को पोज करती नजर आ रही हैं.

Panchayat Actress Sanvika Spotted: वेब सीरीज पंचायत इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी है. पंचायत का चौथा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. पंचायत के हर सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया है. शो में एक्ट्रेस सांविका भी नजर आ रही हैं. सांविका के कैरेक्टर को फैंस ने काफी सराहा. जितेंद्र कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त दिखी.
सांविका की वीडियो वायरल
इस शो ने सांविका को रातोरात स्टार बना दिया. हाल ही में सांविका को पैपराजी ने स्पॉट किया. वो किसी रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं. इस दौरा उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. उन्होंने हाथ जोड़कर पैपराजी को ग्रीट किया. सांविका ने पोज देते हुए कहा, 'मेरा पहली बार है न तो ये थोड़ा मेरे लिए अजीब है.'
इस दौरान सांविका को पर्पल कलर के प्लाजो और व्हाइट एंड पर्पल ट्यूब टॉप में देखा गया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से लुक कंप्लीट कया हुआ था. साथ ही छोटे ईयररिंग्स भी कैरी किए हुए थे. सांविका का ये वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है. उनकी सादगी और भोलेपन को लोग सराहा रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सांविका का रियल नेम पूजा सिंह है. वो जबलपुर मध्यप्रदेश से हैं. उन्होंने मुंबई में अपने करियर की शुरुआत आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की. इसी के साथ उन्होंने एक्टिंग ऑडिशन भी देने शुरू कर दिए थे. उन्हें 10 दिन में ही एक कमिर्शियल में रोल मिल गया था.
सांविका का बड़ा ब्रेक पंचायत ही था. इस शो में वो रिंकी के रोल में दिखीं. वो नीना गुप्ता की बेटी के किरदार में नजर आईं. वो प्लान ए प्लान बी में भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- गोविंदा को मिल रहे थे अवतार के लिए 18 करोड़? सुनीता आहूजा ने पति के झूठ का किया पर्दाफाश, बोली- 'कब हुई ऑफर'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















