Sky Force OTT Deal: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नहीं खरीद रहे अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', सामने आई ये वजह
Sky Force OTT Deal: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' थिएटर्स से उतर चुकी है. लेकिन अभी तक ओटीटी डील करने में कामयाब नहीं हो पाई है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर खबरें अच्छी नहीं हैं. आजकल तो फिल्म रिलीज से पहले ही ओटीटी डील पक्की हो जाती है लेकिन 'स्काई फोर्स' की कहानी अलग ही है. 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म पर्दे से गायब है, लेकिन ओटीटी पर इसे कोई भी खरीदने को तैयार नहीं हैं. आपको बताते हैं कि वजहें क्या है? और क्यों 149 करोड़ कमाकर भी ये फिल्म फ्लॉप मानी जा रही है.
'स्काई फोर्स' को बनाने में कितने खर्च हुए
'स्काई फोर्स' भारतीय एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या की सच्ची कहानी है. इसमें ये किरदार वीर पहाड़िया ने निभाया है. इस फिल्म को बनाने में 160 करोड़ खर्च हुए. रिलीज के बाद इसे रिव्यू भी ठीकठाक मिले लेकिन लोगों में वैसा उत्साह नहीं दिखा जैसा कि देशभक्ति फिल्मों के साथ होता है. इसे 15 करोड़ की ओपनिंग ही मिल पाई.
'स्काई फोर्स' का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना है
'स्काई फोर्स' थिएटर में करीब 28 दिनों तक चली. फिल्मों का कलेक्शन बताने वाली वेबसाइड सैकनिक के मुताबिक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 'स्काई फोर्स' ने 112.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वहीं, 'स्काई फोर्स' का ओवरसीज कलेक्शन 14.5 करोड़ रहा. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ये फिल्म 149 करोड़ ही कमा पाई.
'स्काई फोर्स' का कलेक्शन
ओपनिंग डे- 12.25 करोड़
ओपनिंग वीकेंड- 62.25 करोड़
पहला हफ्ता 86.5 करोड़
दूसरा हफ्ता 19.05 करोड़
तीसरा हफ्ता 6 करोड़
चौथा हफ्ता 1.2 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन 112.75 करोड़
बजट के पैसे भी नहीं कमा पाई 'स्काई फोर्स'
कमाई के ऐसे आंकड़े मेकर्स ने सोचे भी नहीं थे यही वजह है कि उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. तमाम प्रमोशन के बावजूद भी 'स्काई फोर्स' अपना बजट भी नहीं वसूल पाई. इसे जियो स्टुडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूसर किया.
Binged की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को इस फिल्म से कमाई की उम्मीद बहुत ज्यादा थी और ऐसी ही बातें मार्केट में भी फैलाई गई थीं. प्रोड्यूसर ने जितने कलेक्शन की बातें कहीं थीं उससे बहुत कम कमाई हुई. कई जगहों से ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि थिएटर खाली रह गए.
अब फिल्म थिएटर से उतर चुकी है लेकिन इसे ओटीटी पर कोई भी प्लेटफॉर्म खरीदकर रिलीज करने को तैयार नहीं है. मेकर्स के तमाम कोशिश के बाजवूद अभी तक 'स्काई फोर्स' की ओटीटी डील नहीं हो पाई है.
इन दिनों फिल्म रिलीज से पहले ओटीटी डील करने का ट्रेंड है. जब मेकर्स बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट होते हैं कि उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी तभी वो इसे रिलीज के बाद करते हैं. इससे डील में अच्छा रिटर्न मिलता है. लेकिन 'स्काई फोर्स' के साथ उल्टा हो गया.
स्काई फोस्ट की ओटीटी पर डील क्यों नहीं हो पा रही
दरअसल, Sky Force को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए अक्षय कुमार की आम फिल्मों जैसी डील नहीं मिल पा रही है. मेकर्स चाहें तो कीमत घटाकर डील कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इस बात पर संदेह है कि फिल्म की कमजोर कहानी और खराब एनिमेशन को लोग ओटीटी पर देखना चाहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















