Chhaava Box Office Collection: 'छावा' 112 साल के बॉलीवुड इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाली दूसरी फिल्म बनी! जानें पहले नंबर पर कौन
Chhaava Box Office Collection: पहली बॉलीवुड फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी 1913 में रिलीज हुई थी. तब से आज तक बॉलीवुड के 113 साल पूरे हो गए. इतने सालों में छावा एक खास कमाल करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा अब अपने ही बैनर की एक और फिल्म के साथ एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. छावा न सिर्फ 2025 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनकर उभरी है, बल्कि हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.
दरअसल छावा ने पिछले साल आई श्रद्धा कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 जैसा कारनामा किया है. दोनों ही फिल्मों को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. अब एक ही प्रोडक्शन हाउस की दो फिल्मों के बीच कंपटीशन देखने को मिला.
Chhaava vs Stree 2
छावा ने अभी तक 334.51 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि स्त्री 2 ने सैक्निल्क के मुताबिक 597.99 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. इसका मतलब है कि कि स्त्री 2 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तो छावा ने अभी तक नहीं तोड़ा है. लेकिन कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाएगा.
हालांकि, उस रिकॉर्ड को तोड़ने के पहले छावा स्त्री 2 के साथ ऐसे रिकॉर्ड के आसपास पहुंच गई है जो बेहद खास है. असल में स्त्री 2 सेकेंड संडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी अब छावा इसके बाद दूसरी फिल्म बन गई है.

सेकेंड संडे हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी छावा
स्त्री 2 ने सेकेंड संडे 42.4 करोड़ रुपये कमाए थे. सेकेंड संडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 2 नंबर वन पर है. इसके पीछे गदर 2 (38.9 करोड़) और बाहुबली 2 (34.5 करोड़) थीं. छावा ने स्त्री को छोड़कर इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए 41 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन किया है और इस लिस्ट में नंबर दो हिंदी फिल्म बनकर आ गई है.
- ये लिस्ट सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों के आधार पर है, अगर इसमें पुष्पा 2 को भी जोड़ दें तो पुष्पा 2 अब भी नंबर वन पर है जिसने सेकेंड संडे 54 करोड़ कमाए थे.
- बता दें कि सेकेंड सैटरडे भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 (33 करोड़) ही थी. लेकिन छावा ने इसे पीछे कर दिया और 44.1 करोड़ कमाए. और सेकेंड सैटरडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन बन गई.
छावा के बारे में
करीब 130 करोड़ के बजट में बनी छावा ने वर्ल्डवाइड 3 गुना से ज्यादा कमाई कर ली है. लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी हैं.
Source: IOCL
























