Munjya OTT Release Date: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या'? जानें डेट और प्लेटफॉर्म
Munjya OTT Release Date: आदित्य सरपोतदार की डायरेक्शनल ‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म थिएट्रिकल रन के बाद ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

Munjya OTT Release Date And Time: श्रीकांत की बॉक्स ऑफिस सक्सेस और मिस्टर एंड मिसेज माही के रिलीज के पहले हफ्ते मे एवरेज परफॉर्म करने के बॉलीवुड की एक और मिड-बजट फिल्म ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. दरअसल शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह की दमदार एक्टिंग से सजी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, हॉरर कॉमेडी को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. चलिए यहां जानते हैं थिएट्रिकल रन के बाद ये फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?
ओटीटी कब और कहां रिलीज होगी ‘मुंज्या’?
मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा निर्मित, ‘मुंज्या’, ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. हॉरर, कॉमेडी और थ्रिलर के कॉकटेल वाली ‘मुंज्या’ अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. इन सबके बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी जानकारी सामने आई है.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मुंज्या के ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं. फिल्म थिएट्रिकरल रिलीज के दो महीने बाद, जुलाई के एंड या अगस्त की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. हालांकि फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
क्या है 'मुंज्या' की कहानी और स्टार कास्ट?
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बच्चे मुंज्या के इर्द-गिर्द घूमती है. ये बच्चा किसी मुन्नी से शादी करना चाहता था. लेकिन जब उसकी मां को उसके इस प्यार के बारे में पता चलता है तो वो उसका मुंडन करा देती है. इसके बाद बच्चा एक जंगल चेतुक वाड़ी में जाकर कालू जादू करने लगता है और इस दौरान वो अपनी बहन की बलि देना चाहता है लेकिन उसी की ही मौत हो जाती है. मरने के बाद वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है और बिट्टू (अभय वर्मा) को परेशान करता है. इधर अभय का दिल बेला (शरवरी) के लिए धड़कता है. दिलचस्प बात ये है कि ब्रह्मराक्षस मुंज्या जिस मुन्नी से प्यार करता था बेला उसी फैमिली से है. अब मुंज्या बेला को पाने के लिए बेकरार हो जाता है. इसके बाद फिल्म में कई रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन आते हैं.
इस हॉरर ड्रामा में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि फिल्म के वीएफक्स पर ही इसके बजट का 50 फीसदी खर्च किया गया है.
ये भी पढ़ें: TRP Report Week 22: 'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार, 'गुम है...' ने इस शोज को छोड़ा पीछे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















