Mufasa-The Lion King OTT Release: कब और कहां रिलीज होगी शाहरुख-आर्यन की आवाज में मुफासा, नोट कर लीजिए डेट
Mufasa The Lion King OTT Release: शाहरुख खान और आर्यन खान की हिंदी डब फिल्म मुफासा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Mufasa The Lion King OTT Release: मुफासा द लॉयन किंग की फैन फॉलोइंग इंडिया में बहुत तग़ड़ी है. इस फिल्म के पहले पार्ट को बहुत पसंद किया गया था और दूसरा पार्ट भी आ चुका है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखना मिस कर गए थे तो कोई बात नहीं. अब मुफासा द लॉयन किंग ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अब इस फिल्म का आनंद आप घर बैठे ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं मुफासा द लॉयन किंग कब और कहां रिलीज होने जा रही है.
शाहरुख-आर्यन और अबराम ने दी आवाज
मुफासा: द लॉयन किंग का हिंदी डब शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, मेयांग चांग और श्रेयस तलपड़े ने किया है. हिंदी के अलावा, ये फिल्म पूरे भारत में इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की गई थी.
कब और कहां होगी रिलीज
मुफासा: द लॉयन किंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. जियोहॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है. उन्होंने मुफासा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है. मुफासा: द लॉयन किंग, 26 मार्च को जियोहॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में आ रही है.
View this post on Instagram
ये है कहानी
मुफासा द लॉयन किंग की कहानी एक बार फिर आपका दिल छू लेगी. अपने माता-पिता को खोने के बाद, मुफासा लॉयन टाका के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है, और साथ मिलकर, वे एक ऐसे सफ़र पर निकलते हैं जो उनकी दोस्ती और फैमिली के संबंधों को चुनौती देता है. जैसे-जैसे वे बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करते हैं, उनका रिश्ता अपनी सीमा तक पहुंच जाता है. आखिर में मुफासा ऐसा लीडर बनता है जिसे उसकी प्रजा सबसे ज्यादा प्यार करती है.
मुफासा: द लॉयन किंग को बैरी जेनकिंस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने इंडिया में भी शानदार कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के रोल के लिए राजन शाही ने हिना खान को किया था ग्रूम, करवाई थी वैक्सिंग, ब्लीचिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























