Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के रोल के लिए राजन शाही ने हिना खान को किया था ग्रूम, करवाई थी वैक्सिंग, ब्लीचिंग
Hina Khan Transformation: हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का रोल प्ले किया था. इस रोल से वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं.

Hina Khan Transformation: टीवी की पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 में शुरू हुआ था. तभी से ये शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो में अब चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. सबसे पहले जेनरेशन में हिना खान नजर आई थीं. वो अक्षरा के रोल में थीं. अक्षरा के किरदार में हिना खान ने घर-घर में पहचान बनाई. फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. वो शो में करण मेहरा के अपोजिट रोल में थीं.
राजन शाही ने करवाई थी हिना की वैक्स-ब्लीचिंग
हिना का कैरेक्टर एक सीधी-सादी लड़की का था. जिसकी नैतिक से अरेंज मैरिज होती है. शादी के बाद उसकी जिदंगी में क्या-क्या चेंजेस आए ये शो में देखने को मिला था. शो में ज्वॉइंट फैमिली कल्चर को भी दिखाया गया. हिना खान ने सालों तक शो में काम किया. हालांकि, फिर उन्होंने शो छोड़ दिया. ऐसी भी खबरें भी आईं कि उनकी शो के प्रोड्यूसर राजन शाही संग अनबन थी. राजन शाही ने बताया था कि उन्होंने हिना को टर्मिनेट किया था क्योंकि हिना ने वो सीन करने से मना कर दिए थे जहां शिवांगी जोशी के कैरेक्टर को ग्लोरीफाई किया गया था.
View this post on Instagram
हाल ही में सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में राजन शाही ने हिना खान के ग्रूमिंग प्रोसेस के बारे में बताया. राजन ने कहा कि शो की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी जब हिना को कास्ट किया गया था. राजन शाही ने हिना का स्पास वैक्सिंग, ब्लीचिंग सेशन करवाए थे. हर उन छोटी डिटेल्स पर ध्यान दिया था जो कैरेक्टर के लिए जरुरी थीं. हिना के बाल फिक्स करवाए थे. एक्सटेंशन फाइनल करवाए थे.
चैनल ने हिना को कास्ट करने से कर दिया था इंकार
राजन ने आगे कहा कि उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि हिना की रिहर्सल रोज करवाई जाएं. हिना की कास्टिंग पर उन्होंने कहा कि चैनल ने हिना को लीड रोल के तौर पर कास्ट करने से मना कर दिया था. लेकिन वो हिना खान को लेकर श्योर थे. उन्होंने जयपुर में आउटडोर शूट करवाया था. इसमें उन्होंने अपनी जेब से 40 लाख रुपए खर्च किए थे. उन्होंने चैनल से कहा कि अगर शो नहीं चला तो वे उनके पैसे वापस कर देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















