जब एक्सीडेंट में Malaika Arora को लगी थीं चोटें, आंख खुली तो सबसे पहले अरबाज का देखा था चेहरा
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने अपने नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपने एक्सीडेंट को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि सर्जरी के बाद सबसे पहला चेहरा उन्होंने अपने एक्स हसबैंड अरबाज का देखा था.

Malaika Arora On Her Accident: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) ओटीटी पर प्रीमियर हो चुका है. इस शो में मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अनसुने किस्सों से रूबरू करा रहीं हैं. मलाइका ने सोमवार को फराह खान के साथ अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपने एक्सीडेंट को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान याद किया कि कैसे उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद सबसे पहले अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान को देखा था.
एक्सीडेंट के बाद लगा आंखों की रोशनी चली गई है
कार दुर्घटना को याद करते हुए, मलाइका ने फराह से कहा, "उस पल में मुझे लगा कि मैं टूट-फूट गई हूं. मुझे लगा कि मैंने उस पल में अपनी आंखों की रोशनी खो दी है क्योंकि मुझे उन दो घंटों के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. कांच का इतना टुकड़ा था मेरी आंख में और खून था, इसलिए मैं देख नहीं सकी. उस पल में, मैंने वास्तव में सोचा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं बचूंगी और मैं अरहान को फिर से देख पाऊंगी. मुझे अस्पताल ले जाया गया, सर्जरी हुई."
View this post on Instagram
एक्सीडेंट के बाद सबसे पहला चेहरा अरबाज का देखा था
मलाइका आगे कहती हैं, "लेकिन जब मुझे बाहर निकाला गया तो मैंने जो पहला चेहरा देखा, वह वास्तव में उस समय अरबाज था और वह मुझसे पूछता रहा, 'क्या आप देख सकते हैं? कितने नंबर? कितनी उंगलियां हैं?" और मैं हैरान थी कि 'वह ऐसा क्यों कर रहा है?' यह बहुत अजीब था. एक सेकंड के लिए, मैंने सोचा 'क्या मैं समय में वापस चली गई हूं?' कुछ ऐसा है जो वास्तव में मुश्किल समय में रहता है, आप जानते हैं कि चाहे जो कुछ भी हो, अतीत, वर्तमान, भविष्य, जो भी हो (जो कुछ भी हुआ), जिस तरह से वह वहां था.
View this post on Instagram
2 अप्रैल को मलाइका की कार का हुआ था एक्सीडेंट
मलाइका का कार एक्सीडेंट 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के खोपोली में हुआ था. उस दौरान मलाइका की रेंज रोवर दो गाड़ियों से टकरा गई थी. मलाइका पुणे से मुंबई लौट रही थीं. इस दुर्घटना में मलाइका को काफी चोटें आई थीं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मलाइका ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. उन्होंने मार्च 2016 में अलग होने की घोषणा की और मई 2017 में ऑफिशियली तलाक ले लिया था. मलाइका और अरबाज एक बेटे अरहान खान के को-पैरेंट हैं. फिहलाल मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-Taapsee Pannu की 'ब्लर' इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स को सता रहा था ये डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























