लोगों को पसंद नहीं आ रहा कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन, पहले सीजन से व्यूअरशिप हुई 50 परसेंट कम
Kapil Sharma Show S3: कपिल शर्मा शो का सीजन 3 शुरू हो गया है. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान दिखे थे. वहीं दूसरे एक एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की कास्ट नजर आई.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है. ओपनिंग एपिसोड में सलमान खान ने एंट्री की थी. सलमान ने फैंस को काफी हंसाया. इसके बाद के एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की कास्ट नजर आई. वहीं एक एपिसोड में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल दिखे. हर एपिसोड को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कपिल शर्मा ने खूब मेहनत की है.
कपिल के शो की कम हो रही व्यूअरशिप
हालांकि, इस बार उस मेहनत का फल उतना मिलता नजर नहीं आ रहा है. इस साल शो की रेटिंग लगातार गिर रही हैं. इस साल कपिल शर्मा शो ग्लोबल टॉप 10 नॉन इंग्लिश शोज में सातवें नंबर पर है. सलमान खान के ओपनिंग एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज मिले थे. नंबर ऑफ व्यूज का नंबर ऑफ व्यूअर्स से कोई लेना देना नहीं है. नेटफ्लिक्स के मुताबिक, देखे गए कुल घंटों को रनटाइम से डिवाइड करके व्यूज को कैलकुलेट की जाती है.
पहले सीजन के ओपनिंग एपिसोड को मिले थे इतने व्यूज
बता दें कि सेकंड सीजन के प्रीमियर एपिसोड जिसमें आलिया भट्ट आई थीं उसे आठवां स्पॉट मिला था और 1.2 मिलियन व्यूज मिले थे. वहीं फर्स्ट सीजन के ओपनिंग एपिसोड जिसमें रणबीर कपूर थे उसे 2.4 मिलियन व्यूज मिले थे. पहले सीजन की तुलना में तीसरे सीजन के ओपनिंग एपिसोड की व्यूअरशिप में काफी कमी आई है. वहीं मेट्रो इन दिनों की कास्ट वाले दूसरे की व्यूअरशिप में और गिरावट देखने मिली.
नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए व्यूअरशिप डाटा के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि दूसरे हफ्ते में 2 मिलियन व्यूज थे, जो पहले हफ्ते से सिर्फ 4 लाख ज़्यादा है. हालांकि, ये 2 मिलियन शो के दूसरे हफ्ते के पहले दो एपिसोड के कुल व्यूज थे. उन्होंने स्वतंत्र रूप से दूसरे एपिसोड को कितने व्यूज मिले इसके बारे में नहीं बताया है.
तीसरे एपिसोड में को इससे भी कम व्यूज मिले हैं. तीसरे हफ्ते में तीनों एपिसोड को मिलाकर 1.2 मिलियन व्यूज मिले.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















