सफर पर हों...या डिनर पर, कहीं भी...कभी भी बिना टीवी देख सकते हैं Bigg Boss 16, यहां जानें कैसे?
Bigg Boss 16 On Voot: टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 जल्द ही अगले महीने से शुरू होने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान ने फिल्मी अंदाज में इसके कई प्रोमो जारी किए हैं.

Bigg Boss 16 Latest Promo Out: टीवी के सबसे ज्यादा चर्चित शो 'बिग बॉस सीजन 16' जल्दी ही शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 1 अक्टूबर से प्रीमियर हो जाएगा. शो के कई प्रोमो जारी हो चुके हैं जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Slamna Khan) फिल्मी अवतार में नजर आ रहे थे.
सलमान कभी गब्बर तो कभी कांचा बनकर शो के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं. बिग बॉस सीजन 16 काफी मजेदार और डरावना होने वाला है. इस बार शो के नियमों में बदलाव हुआ है. पिछले 5 सालों में कंटेस्टेंट्स ही गेम खेलते रहे हैं लेकिन इस बार खुद बिग बॉस गेम खेलेंगे.
फिलहाल बिग बॉस का एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) शो से जुड़ी नई जानकारी शेयर कर रहे हैं. सलमान इसमें बता रहे हैं कि बिना टीवी के भी फैंस कहीं भी कभी भी बिग बॉस शो देख सकते हैं.
इसके लिए दर्शकों को वूट (Voot) सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यहां फैंस 24 घंटे लाइव बिग-बॉस का मजा ले सकते हैं. वूट पर बिग-बॉस शो के अनसीन कट क्लिप भी दिखाए जाएंगे. फैंस इस शो को सफर में, ट्रैवल करते हुए कहीं भी, कभी भी बिना टीवी के देख सकते हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा बिग बॉस सीजन 16 में शो की थीम और फॉर्मेट भी नया होगा. सलमान ने अपने पिछले प्रोमो में बताया था कि, इस बार बिग-बॉस हाउस में ग्रेवेटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं. अब देखना ये है कि शो के कंटेस्टेंट्स कैसे सर्वाइव कर पाते हैं.
View this post on Instagram
शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है. टीवी अभिनेता गौतम विज इस बार बिग बॉस का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 4 अक्टूबर से रात साढ़े 9 बजे लॉन्च होने वाला है. बिग बॉस सीजन 16 में शिविन नारंग, शालीन भनोट, कनिका मान, जन्नत जुबैर और टीना दत्ता नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















