Horror Movies: हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो देख डालिए ये मूवीज, रात को अकेले सोने में कांप जाएगी रूह
Horror Movies On Prime: हॉरर फिल्मों का चलन फिर से चल रहा है. लोग रोमांटिक फिल्में देखने की बजाय हॉरर फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं. आप भी हॉरर के फैन हैं तो प्राइम वीडियो पर देख डालिए ये फिल्म.

Horror Movies On Prime: हॉरर फिल्मों का ट्रेंड दोबारा से आ चुका है. लोग इस तरह की फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं चाहे बाद में उन्हें डर ही क्यों न लगे. हॉरर जॉनर को लेकर कई फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं. हाल ही में प्राइम वीडियो पर खौफ नाम की हॉरर वेब सीरीज रिलीज हुई है. ये इस समय बहुत ट्रेंड में है. लोग इसे देखकर बहुत डर रहे हैं. खौफ अगर आपको पसंद आ रही है तो आपको कुछ बेहद डरावनी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिसे देखने के बाद रात को अकेले रहने में आपकी हालत खराब हो जाएगी.
कोल्ड केस
इस फिल्म में हॉरर को एक अलग तरीके से दिखाया गया है. हॉरर को मर्डर मिस्ट्री से जोड़ा गया है. इस फिल्म में साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए हैं. कोल्ड केस में एक भूतिया फ्रिज का कनेक्शन दिखाया गया है.
छोरी
नुसरत भरूचा छोरी के बाद से हिट हो गई थीं. इस फिल्म ने लोगों को इतना डराया कि अब इसका दूसरा पार्ट भी आ गया है. छोरी भी लोगों को डराने में कामयाब साबित हुई थी.
इविल डेड राइज
ये एक शानदार हॉरर फिल्म है. इसका जब ट्रेलर आया था तभी लोगों की रुह कांप गई थी. इस फिल्म ने तो लोगों को खूब डराया है. अगर आपको भी इस तरह की फिल्में पसंद है तो इसे प्राइम वीडियो पर देख डालिए. मगर इविल डेड राइज को देखने के लिए आपको प्राइम पर रेंट देना होगा.
परी
अनुष्का शर्मा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वो हर तरह के जॉनर में काम कर चुकी हैं. अनुष्का ने हॉरर फिल्म परी में काम किया था. इस फिल्म से उन्होंने लोगों को खूब डराया है.
अरनमनई 4
ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आईं थीं. तमन्ना अपने अंदाज से लोगों को डराती नजर आईं थीं. ये 2024 की शानदार फिल्मों में से एक है.
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ED ने भेजा नोटिस, जानें- पूरा मामला
Source: IOCL























