Game Changer In Hindi OTT Release: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ अब हिंदी में भी OTT पर हो रही रिलीज, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म
Game Changer: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ का हिंदी वर्जन भी अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है. चलिए जानते हैं इसे किस प्लेटफॉर्म पर कब देख सकेंगे.

Game Changer OTT Release: राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ इस साल संक्रांति (10 जनवरी) को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. एस. शंकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं ये फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर साउथ की भाषाओं में अवेलेबल है. हालांकि फैंस इसके हिंदी-डब वर्जन के ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फाइनली ‘गेम चेंजर’ को हिंदी वर्जन में भी अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. चलिए जानते हैं राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म हिंदी में कब और कहां रिलीज होगी.
गेम चेंजर को हिंदी वर्जन में कब और कहाँ देखें?
‘गेम चेंजर’ के तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में वर्जन जहां अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं. तो वहीं इस फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स जी5 ने खरीदे हैं. ऐसे में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण स्टारर इस प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिवली हिंदी में अवेलेबल होगी.
गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?
गेम चेंजर को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 450 करोड़ के मोटे बजट मे बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थीं. फिल्म की कमाई की बात करे तो इसने भारत में 131 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड गेम चेंजर की कमाई 186 करोड़ रही थी. नी फिल्म अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई थी. बता दें कि इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.6 है.
क्या है गेम चेंजर की कहानी
गेम चेंजर एक आईएसएस अधिकारी राम नंदन पर बेस्ड है. इस फिल्म को एस शंकर द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में किराया आडवाणी ने भी अहम रोल प्ले किया है.
राम चरण और कियारा आडवाणी अपकमिंग फिल्में
इस बीच, राम चरण निर्देशक बुची बाबू सना की अपकिंग फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का टेंपरेरी टाइटल आरसी 16 है. वहीं दूसरी ओर, कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में दिखाई देंगी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, वॉर 2 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















