'आश्रम' के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक, हो गई थी ऐसी हालत
Bobby Deol Vertigo Attack: बॉबी देओल की सीरीज आश्रम 3 का दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में नजर आए हैं. नेगेटिव रोल में बॉबी देओल में छा गए हैं.

Bobby Deol Vertigo Attack: बॉबी देओल अपने कमबैक के बाद से हर जगह छाए हुए हैं. उन्होंने आश्रम वेब सीरीज से कमबैक किया है और उसके बाद से कई फिल्मों में बॉबी नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. बॉबी देओल की आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट 2 हाल ही में रिलीज हुआ है. इस शो के पहले सीजन के दौरान बॉबी देओल का हाल बुरा था. उन्हें वर्टिगो अटैक आया था.
बॉबी देओल ने हाल ही में खुलासा किया है कि पहले सीजन के दौरान वो बहुत नर्वस थे. जिसकी वजह से उन्हें चक्कर आ रहे थे. साथ ही उन्हें टेंशन थी कि उनके माता-पिता उनका रोल देखकर क्या कहेंगे.
बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा- मैंने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल किया था. जब इसका पहला सीजन आया था तब मैं बहुत नर्वस था. जिस दिन मैं इसका प्रमोशन कर रहा था मुझे उस दिन वर्टिगो अटैक आया था. ऐसा इस वजह से हो रहा था क्योंकि मुझे डर लग रहा था कि पब्लिक मेरे रोल और सीरीज पर कैसे रिएक्ट करेगी.
View this post on Instagram
ऐसा था पेरेंट्स का रिएक्शन
बॉबी देओल ने आगे कहा- मैं बहुत घबराया हुआ था. जब कोई फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले ही हम उसे देख लेते हैं लेकिन यहां पर ऐसा नहीं था. मैंने सीरीज के रिलीज होने के बाद सारे एपिसोड्स बैठकर देखे थे. मैं सीरीज देख रहा था वहीं दूसरी तरफ मेरा फोन बज रहा था. बहुत सारे मैसेज आ रहे थे. मेरे पेरेंट्स को मेरी सीरीज और किरदार के बारे में कुछ पता नहीं था तो वो शॉक्ड थे. मेरी मां को लोग कॉल कर रहे थे. वो उन्हें कॉल करके पूछ रहे थे कि सीरीज का अगला सीजन कब आएगा.
बता दें अब इस सीरीज के सारे एपिसोड्स आ चुके हैं और बाबा निराला की कहानी खत्म हो गई है. बता दें बॉबी देओल इस रोल के बाद से हर जगह छा गए थे. अभी भी वो हर जगह छाए हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























