भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बीच में छोड़ा 'राइज एंड फॉल', खोला ऐसा राज सब हो गए शॉक्ड
पवन सिंह को इन दिनों गेम शो 'राइज एंड फॉल' में देखा जा रहा था. शो में पवन सिंह ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. अब खबरें आ रही हैं कि पवन सिंह शो छोड़ दिया है.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उन्होंने रियलिटी गेम शो 'राइज एंड फॉल' बीच में छोड़ दिया है. पवन सिंह की वजह से शो बहुत चर्चा में आ गया था. हर तरफ पवन सिंह की ही खबरें थीं. ऐसे में बीच पवन सिंह का शो छोड़ना फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है.
न्यूज एजेंसी IANS ने सोर्स के हवाले से लिखा कि एक्टर की फैमिली उन्हें सेट पर लेने के लिए आई. शो छोड़ते वक्त पवन सिंह ने बताया कि वो कभी भी कंटेस्टेंट्स नहीं थे. वो तो शो में सिर्फ कुछ समय के लिए आए थे.
संगीता फोगाट ने भी छोड़ा था शो
बता दें कि पवन सिंह से पहले रेसलर संगीता फोगाट ने भी बीच में शो छोड़ दिया था. संगीता शो में अच्छा परफॉर्म कर रही थीं. लेकिन उनके ससुर के निधन की वजह से संगीता को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था.
View this post on Instagram
शो में पवन सिंह की नयनदीप रक्षित, आकृति और धनश्री वर्मा के साथ काफी जम रही थी. उनका साथ में हंसी मजाक फैंस को काफी पसंद आ रहा था. शो में पवन सिंह धनश्री वर्मा के साथ फर्ल्ट करते भी दिखे थे. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी बताई थीं.
पवन सिंह ने शो में लगाया था एंटरटेनमेंट का तड़का
पवन सिंह ने शो में खूब डांस किया और गाने भी गाए. उन्होंने एक एपिसोड में हिट भोजपुरी गाने 'तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई' पर ठुमके लगाए. जैसे ही ये गाना बजता है पवन सिंह जबरदस्त एनर्जी और देसी स्टाइल में डांस करते हैं. उनके साथ आकृति नेगी भी डांस करती हैं. इसके अलावा पूल पार्टी में पवन सिंह को धनश्री वर्मा के साथ ठुमके लगाते हुए देखा जाता है.
बता दें कि राइज एंड फॉल 6 सितंबर से हर दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. शो को आप फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























