एक्सप्लोरर
'द बंगाल फाइल्स' आई पसंद? OTT पर स्ट्रीम हो रहीं दंगों पर बेस्ड ये 5 फिल्में, संडे ही देख डालें
Films Based On Riots On OTT: 'द बंगाल फाइल्स' में बंगाल में हुए दंगों को दिखाया गया है. इससे पहले भी इतिहास में हुए कई दंगों पर कई फिल्में बन चुकी हैं जो कि ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं.

OTT पर स्ट्रीम हो रहीं दंगों पर बेस्ड ये 5 फिल्में
Source : Instagram
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई कर रही है और अब दर्शकों को फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार है. 'द बंगाल फाइल्स' से पहले भी रियल लाइफ में हुए सांप्रदायिक दंगों पर बनीं कई फिल्में बन चुकी हैं. इन फिल्मों को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
द कश्मीर फाइल्स
- 'द कश्मीर फाइल्स' को 'द बगाल फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने ही बनाया है.
- 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है.
- 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर काफी विवाद हुआ था, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
- अब इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.
द साबरमती रिपोर्ट
- विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गुजरात दंगो पर बेस्ड है.
- फिल्म 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
- 'द साबरमती रिपोर्ट' में राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी लीड रोल में हैं.
- गोधरा कांड की कहानी दिखाती इस फिल्म को भी आप जी5 पर देख सकते हैं.
परजानिया
- 'परजानिया' भी गुजरात दंगों पर बेस्ड है. ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी.
- फिल्म एक अमेरिकी शख्स की कहानी दिखाती है जो गुजरात दंगों में एक परिवार को उनके बच्चे की तलाश में मदद करता है.
- इस फिल्म में परजान दस्तूर, नसीरुद्दीन शाह और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं.
- 'परजानिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
जख्म
- अजय देवगन की जख्म बॉम्बे 'जख्म' पर बनी है जो कि प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
- ये फिल्म फिल्म मेकर महेश भट्ट की मां शीरीन मोहम्मद अली की लाइफ से इंस्पायर्ड है.
- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी, इसके बावजूद अजय देवगन को फिल्म के लिए पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.
- 'जख्म' में पूजा भट्ट और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
बॉम्बे
- मणि रत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मनीषा कोइराला और अरविंद स्वामी लीड रोल में हैं.
- फिल्म में एक मुस्लिम लड़की और एक हिंदू लड़के की लव स्टोरी दिखाई गई है.
- दोनों भागकर शादी करते हैं और बॉम्बे चले जाते हैं जहां वो बाबरी मस्जिद विध्वंस के चलते हो रहे सांप्रदायिक दंगों में फंस जाते हैं.
- इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL

























