KBC 12: 7 करोड़ के लिए पूछा गया इंदिरा गांधी से जुड़ा ये सवाल, कंटेस्टेंट ने मानी हार, क्या आप जानते हैं जवाब
KBC 12: कंटेस्टेंट नेहा शाह ने 7 करोड़ के आखिरी सवाल पर गेम क्विट कर दिया था लेकिन 1 करोड़ रुपए की राशि जीतकर नेहा शाह शो की चौथी महिला करोड़पति बन गई हैं.
Kaun Banega Crorepati 12: रियलिटी क्विज शो को एक और महिला करोड़पति मिल गई है. हालांकि कंटेस्टेंट नेहा शाह ने 7 करोड़ के आखिरी सवाल पर गेम क्विट कर दिया था लेकिन 1 करोड़ रुपए की राशि जीतकर नेहा शाह शो की चौथी महिला करोड़पति बन गई हैं. नेहा ने शानदार गेम खेल और होस्ट अमिताभ बच्चन समेत सभी ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया. जिस 7 करोड़ के सवाल पर नेहा शर्मा ने गेम क्विट किया वो सवाल देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा था.
ये था सवाल: 1972 में इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुई ऐतिहासिक भारत-पाकिस्तान वार्ता शिमला में किस जगह आयोजित की गई थी?
इस सवाल पर नेहा ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 1 करोड़ जीतकर घर गईं. वहीं इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- बार्न्स कोर्ट
आपको बता दें कि नेहा शाह से पहले अनुपा दास, नाज़िया नसीम और आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा 1 करोड़ रुपए जीत चुकी हैं. नेहा शाह शो के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती दिखाई दी. और 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद वह एक्साइटमेंट में चिल्लाती नजर आईं, आई लव यू, आई लव यू. बिग बी उनसे मजाक करते हैं और कहते हैं, "रोमांटिक एंगल चल रहा है हमारा और उनका."
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के जरिए शो के तमाम दर्शक नेहा शाह को बधाईयां दे रहे हैं और उनके गेम की खूब तारीफें कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि नेहा ने अपना गेम काफी सूझबूझ और समझदारी के साथ खेला. नेहा शाह ने 1 लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए 6 लाख 40 हजार रुपए जीत थे. इसके बाद वो 1 करोड़ रुपए जीतकर अपने घर गईं.
ये भी पढ़ें:
KGF Chapter 2 Teaser: रॉकी का जबरदस्त एक्शन अंदाज, धूं-धूं कर सेकेंडों में तबाह कर दी तमाम गाड़ियां