नेहा कक्कड़ की वेडिंग रिसेप्शन में हुई खूब मस्ती, जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन, तस्वीरें और वीडियो वायरल
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने सोमवार को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. इस पार्टी में जमकर धमाल मचा. नेहा ने पंजाबी गाने गाए और कपल ने साथ में पंजाबी बीट्स पर डांस भी किया.

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी सोशल मीडिया औऱ तमाम फैंस के बीच छाई हुई है. वहीं अब इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरों और वीडियो के बाद रिसोप्शन की तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया गलियारा पटा दिखाई दे रहा है. कपल ने सोमवार को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. इस पार्टी में जमकर धमाल मचा. नेहा ने पंजाबी गाने गाए और कपल ने साथ में पंजाबी बीट्स पर डांस भी किया.
इसके साथ ही नेहा का रिसेप्शन लुक भी खूब सुर्खियों में हैं. नेहा ने व्हाइट लहंगा पहना हुआ था जिसमें वो अपनी मांग का लाल सिंदूर और लाल चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. नेहा के रिसेप्शन में काफी सारी मस्ती हुई. रिसेप्शन में रोहनप्रीत ने ब्लू सूट के साथ व्हाइट शर्ट को टीमअप किया था.
आपको बता दें कि कपल साथ में स्टनिंग लग रहा था. इससे पहले भी नेहा-रोहनप्रीत ने शादी के सभी फंक्शंस में कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने हैं. नेहा-रोहनप्रीत की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.
शादी में विदाई के बाद नेहा कक्कड़ अब सुसराल पहुंच गई हैं और यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. ससुराल पहुंचने के बाद नोहा कक्कड़ का ढोल बजाकर स्वागत किया गया और नेहा भी ढोल थिरकती दिखाई दीं. इसके साथ ही घर में दोनों परिवार वालों के बीच वेलकम केक भी काटा.
सोशल मीडिया रक एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां #NehuPreet घर में केक काट रहे हैं. इस केक को काटते समय दोनों नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के नए गाने 'आजा मेरी लेला' को गुनगुना रहे हैं.नेहा और रोहनप्रीत घरवालों के बीच में अंगूठी ढूंढने वाला गेम भी खेला, जहां घरवाले नेहा को सपोर्ट करते सुनाई दे रहे हैं. हालांकि अंगूठी को रोहन ढूंढ लेते हैं.
आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने बहुत निजी तरीके से शादी की थी. समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुए थे. नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपने रिलेशनशिप की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी के चर्चे होने लगे थे. नेहा ने भी अपनी शादी की कुछ चुनिंदा तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL