पत्नी के तलाक ना लेने वाले बयान पर Nawazuddin Siddiqui ने तोड़ी चुप्पी, बोले-'मैं अच्छा पिता बनना चाहता हूं'
आलिया ने पिछले साल मई में नवाज से तलाक लेने की बात कहते हुए उन्हें पेपर्स तक भेज दिए थे. आलिया अब तलाक नहीं लेना चाहती हैं तो इस पर नवाज की क्या प्रतिक्रिया है? आइए जानते हैं.

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पत्नी आलिया के साथ रिश्ते सुधरने की कगार पर हैं. हाल ही में एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वह नवाज से तलाक नहीं लेना चाहती हैं और उनके साथ रहना चाहती हैं. आलिया ने पिछले साल मई में नवाज से तलाक लेने की बात कहते हुए उन्हें पेपर्स तक भेज दिए थे. आलिया अब तलाक नहीं लेना चाहती हैं तो इस पर नवाज की क्या प्रतिक्रिया है? आइए जानते हैं.

एक इंटरव्यू में नवाज ने अपना पक्ष भी रखा है. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करता. मैंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं कहा. मुझे निगेटिविटी और नफरत नहीं चाहिए. वह मेरे बच्चों की मां है और हमने एक दशक साथ में गुजारा है. मैं उसे सपोर्ट करूंगा चाहे जो हो जाए. मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनका ख्याल रखूं. आलिया और मैं एक मत नहीं हैं. हमारे विचार एक-दूसरे से भले ही मेल ना खाएं लेकिन बच्चे हमेशा मेरी प्रायोरिटी हैं.'

नवाज आगे बोले, 'बच्चे हमारी वजह से परेशान नहीं होने चाहिए. रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं, उनका असर बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए. मैं अच्छा पिता बनना चाहता हूं. इंसानियत ही सब कुछ है. पहले अच्छे इंसान बनो. पहले ही हम सब इतना भुगत रहे, अगर महामारी हम में बदलाव नहीं ला सकी तो कोई नहीं ला सकता. मैं उनके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. हम में से हर किसी को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























