इंटरनेट पर छाया खेसारीलाल यादव की नई फिल्म का ये धमाकेदार गाना, 2 दिन में मिले इतने लाख व्यूज़
इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के गीतकार हैं अजीत हलचल. इस गाने से खेसारीलाल यादव के फैंस खास तौर पर प्रभावित हैं. 6 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को दो दिनों में 12 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है. खास तौर पर इस फिल्म के गाने इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. बीते दिनों खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ फिल्माया गया गाना रिलीज होने के बाद लोगों के दिलों को छू चुका है. अब इस फिल्म का एक और गाना 'पातर पातर पान के डंटी' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पिछले गाने की तरह ये वीडियो भी यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के गीतकार हैं अजीत हलचल. इस गाने से खेसारीलाल यादव के फैंस खास तौर पर प्रभावित हैं. 6 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को दो दिनों में 12 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें वीडियो
यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और इज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बन रही 'मेहंदी लगाके रखना 3' में खेसारीलाल यादव और सहर आफसा के अलावा एक बार फिर ऋतु सिंह नजर आएंगी. तो एक गाने में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का भी दमदार एपीयरेंस होगा.
फिल्म में श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी मुख्य भूमिका में होंगे. प्रोजेक्ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन सर्वेश हैं. गीत विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल और यादव राजा का होगा. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निमार्ता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.
यहां पढ़ें
'रामायण' में 'राम' का रोल निभानेवाले अरुण गोविल को पहले कर दिया गया था रिजेक्ट
Source: IOCL





















