Amitabh Bachchan के शो में Tushar Bharadwaj नहीं दे पाए 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब
Kaun Banega Crorepati 13: 25 लाख रुपये के 13वें सवाल तक अपनी सारी लाइफलाइन खत्म करने के बाद तुषार 14वें सवाल पर फंस गए थे.

Kaun Banega Crorepati 13 Update: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) के मंगलवार के एपिसोड में असम के एक बोर्डिंग स्कूल के डीन तुषार भारद्वाज (Tushar Bharadwaj) ने हॉट सीट पर बैठ खेलना शुरू किया. उन्होंने सोमवार को 40,000 रुपये जीते और 80,000 रुपये के आठवें प्रश्न से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मेजबानी वाले क्विज़ शो को खेलना जारी रखा. 25 लाख रुपये के 13वें सवाल तक अपनी सारी लाइफलाइन खत्म करने के बाद तुषार 14वें सवाल पर फंस गए, जिससे उन्हें 50 लाख रुपये मिल सकते थे. लेकिन तुषार ने शो छोड़ दिया.
View this post on Instagram
वो सवाल ये था, ‘दादासाहेब फाल्के ने सबसे पहले किस फिल्म में दुर्गाबाई कामत को कास्ट किया, जिससे वो भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री बन गईं? इस सवाल के ये थे ऑप्शन, सत्यवान सावित्री, मोहिनी भस्मासुर, लंका दहन और गंगावतरण. तुषार ने सवाल का जवाब देने की बहुत कोशिश की लेकिन सही जवाब के बारे में सुनिश्चित न होने के कारण शो छोड़ने का फैसला किया. शो छोड़ने पर उन्होंने उत्तर को सत्यवान सावित्री के रूप में चुना जो गलत था. सही उत्तर था मोहिनी भस्मासुर. तुषार 25 लाख रुपये अपने घर लेकर गए.
हॉट सीट तक पहुंचने वाली अगली प्रतियोगी अहमदाबाद, गुजरात की किन्नानी जोशी थीं. उन्होंने मंगलवार के एपिसोड में 1,60,000 रुपये जीते और बुधवार के एपिसोड में खेलना जारी रखा. इस हफ्ते क्विज शो में दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान भी हॉट सीट पर बैठे दिखाई देने वाले हैं. दोनों होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती का समय बिताएंगी. इस एपिसोड में इंडियन आइडल 12 कंटेस्टेंट पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और निहाल टौरो की परफॉर्मेंस भी दिखाई देगी.
KBC 13: केबीसी शो में पहुंचीं Deepika Padukone और Farah Khan, Amitabh Bachchan ने दिया ऑडिशन
Deepika Padukone की ये स्टाइलिश साड़ी नहीं है आपके बजट के बाहर, खरीदे, पहनें और दिखें खूबसूरत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























