Kaun Banega Crorepati: फरहत नाज को नहीं पता था 50 लाख के सवाल का जवाब, क्विट किया शो
फरहत नाज ने काफी अच्छा खेला और 25 लाख की राशि अपने नाम की. हालांकि उन्हें 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए गेम शो को छोड़ने का फैसला किया.

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में फरहत ने मंगलवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी. हाल ही में फरहत नाज इस शो में हॉटसीट पर पहुंची. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 25 लाख रुपये की राशि जीतने में कामयाब रहीं. हालांकि उन्हें 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए गेम शो को छोड़ने का फैसला किया.
फरहत नाज 25 लाख रुपये जीतकर गई हैं. 50 लाख के सवाल पर उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. लेकिन आपको बता देते हैं वो क्या सवाल था जिसका वो जवाब नहीं दे पाईं. साल 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था? इस सवाल के ऑप्शन थे A- बीबी मुबारिका, B- मेहर-उन-निसा, C- सिकंदर जहां, D- मुहम्मदी खानुम
आपको बता दें, इस प्रश्न का सही जवाब मुहम्मदी खानुम था. फरहत ने बीबी मुबारिका कहा था जो कि गलत जवाब था. खेल के शुरुआत में फरहत का एक वीडियो दिखाया गया था, जिसमें वो बताती नजर आई थीं कि 18 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. इसकी वजह से उनकी पढ़ाई छूटी. कॉलेज जाना, उनका यह एक सपना ही रह गया. अब वह रायबरेली में एक मदरसे में पढ़ाती हैं. बेटे दानिश के साथ केबीसी पहुंचीं फरहत ने जीती हुई धनराशि से स्कूल खोलने की इच्छा जताई है, जिससे वह जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे सकें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























