KBC 13: Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, पिता Harivansh Rai Bachchan की सेवा में लगी नर्स ने उनकी मौत के बाद उठाया था ये बड़ा कदम
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पिता हरिवंश राय (Harivansh Rai Bachchan) की सेवा करना वाली एक नर्स से जुड़ा किस्सा साझा किया है.

Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13), इस हफ्ते प्रसारित होने वाले अपने एपिसोड डॉक्टर और नर्सों को समर्पित करेगा. इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पिता हरिवंश राय (Harivansh Rai Bachchan) की सेवा करने वाली एक नर्स से जुड़ा किस्सा साझा किया है. अमिताभ बच्चन ने केबीसी के दौरान बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जब बीमार हुए तब उनकी देखभाल करने के लिए एक नर्स को रखा गया था. उस नर्स ने पिता जी की चौबीसों घंटे सेवा की. बावजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका था.
View this post on Instagram
बिग बी के अनुसार, उनके पिता की सेवा में लगी नर्स को उनके गुज़र जाने का गहरा धक्का लगा था और इसके बाद वो कभी किसी और व्यक्ति को अपनी सेवाएं नहीं दे पाई थीं. अमिताभ बच्चन बताते हैं कि जब उनकी मां की तबियत खराब हुई तब उन्होंने वापस से उस नर्स से संपर्क किया ताकि वो मां का ख्याल रख सके लेकिन उस नर्स ने यह कहते हुए साफ़ मना कर दिया था कि अब वो किसी का ख्याल नहीं रख सकतीं. अमिताभ कहते हैं कि मैं तो अब ये भी नहीं जानता कि वो नर्सिंग की जॉब में हैं भी या नहीं.

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन यह सब बातें शो की कंटेस्टेंट और पेशे से नर्स सविता भाटी को बता रहे थे. इस दौरान सविता के पति भी शो पर मौजूद थे और उन्होंने बताया कि सविता भले ही नर्स हैं लेकिन इन्हें खुद इंजेक्शन लगवाने से डर लगता है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी बेटी श्वेता नंदा को भी इंजेक्शन से बेहद डर लगता है और इंजेक्शन लगवाने के नाम भर से ही वो पूरे घर में भागती दौड़ती नज़र आती हैं. वहीं, बिग बी की मानें तो उन्हें इंजेक्शन से बिलकुल भी डर नहीं लगता.
ये भी पढ़ें: केबीसी 13: Jackie Shroff ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पिता के इलाज के लिए Suniel Shetty ने दे दिया था अपना घर
क्या Amitabh Bachchan से अनबन की Rekha थीं वजह? Shatrughan Sinha ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























