Kareena Kapoor ने किया था खुलासा, Sara Ali Khan के कहने पर Saif Ali Khan ने बदल दिया था ये बड़ा फैसला
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) को अपनी दोस्त की तरह ट्रीट करती हैं और उनसे अपने करियर को लेकर सलाह-मशविरा करती हैं.

Kareena Kapoor Khan and Sara Ali Khan bonding: सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सारा अक्सर अपनी सौतेली मां करीना के साथ अपने रिलेशन पर बात करती हैं और वह उनके चैट शो व्हाट वुमन वांट में भी शिरकत कर चुकी हैं. करीना भी सारा को अपनी दोस्त की तरह ट्रीट करती हैं और उनसे अपने करियर को लेकर सलाह-मशविरा करती हैं.

एक बार एक इंटरव्यू में करीना ने सारा की तारीफ करते हुए बताया था कि कैसे सारा ने उनके एक फैसले को बदलकर रख दिया था. दरअसल, 2012 में करीना और सैफ ने शादी के बाद ये तय किया था कि वह पर्दे पर किसिंग सीन नहीं देंगे. यह बात उन्होंने जब सारा से डिस्कस की तो सारा ने उन्हें उनके फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा. करीना ने कहा था, ज्यादातर लोग नहीं जानते कि वो सारा ही थीं जिनसे हमने ये बात डिस्कस की.

सैफ ने सारा को कहा कि मैंने और करीना ने अब ऑन स्क्रीन किस ना करने का फैसला लिया है. जब सारा ने ये बात सुनी तो वो चौंक गईं और उन्होंने कहा कि ये बहुत ही बचकाना डिसीजन है क्योंकि आप दोनों ही एक्टर्स हो और आप जानते हो कि आजकल जो फ़िल्में बन रही हैं, उनमें कोई भी ये बात गलत नहीं मानता अगर दो किरदार किस करते हैं. करीना ने कहा, फिल्म 'दी एंड ' में मैं और अर्जुन पति-पत्नी की भूमिका में थे तो मैं नहीं कह सकती थी कि मैं किस नहीं करूंगी और वहां दो फूलों के टकराने का सीन लगा दीजिये तो सारा ने हमसे कहा कि आप दोनों को नो ऑन स्क्रीन किस की पॉलिसी बदलनी चाहिए. आपको बता दें कि सारा सैफ और अमृता सिंह की संतान हैं. दोनों का तलाक हो गया था जिसके बाद सैफ ने करीना को अपनी दूसरी बीवी बना लिया था.
ये भी पढ़ें:
पिज़्ज़ा से लेकर पानीपुरी तक, प्रेग्नेंसी के दौरान यह सब खाना पसंद करती थीं Kareena Kapoor
करीना कपूर के बेटे Jeh Ali Khan की पांच वायरल तस्वीरें, तैमूर से ज्यादा दूसरे बेटे ने मचाया तहलका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























