Laal Singh Chaddha: मैटरनिटी ब्रेक के बाद Aamir Khan की फिल्म की शूटिंग पर वापस लौटीं Kareena Kapoor Khan
Laal Singh Chaddha: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने दो तस्वीरे शेयर की हैं जिसमें एक में वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग के लिए तैयार होती दिख रहीं हैं.

Kareena Kapoor Khan back to work after Maternity break: पिछले दिनों अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) को लेकर चर्चाओं में आईं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस ने लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग शुरू कर दी है. खुद करीना ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करके फैन्स को इस बारे में जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्स्टाग्राम स्टोरीज पर करीना कपूर खान ने दो तस्वीरे शेयर की हैं जिसमें एक में वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तैयार होती दिख रहीं हैं, वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवा रहीं हैं.

आपको बता दें कि करीना कपूर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में एक्टर आमिर खान के अपोजिट नज़र आएंगी. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फ़ॉरेस्ट गंप का रीमेक है. इस फिल्म को अद्वैत चन्दन डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर में करीना कपूर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को अपनी प्रेगनेंसी और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते छोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था और जल्द शूटिंग पर वापस आने की बात कही थी.

करीना की मानें तो प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को जारी रखा था. एक्ट्रेस बताती हैं, ‘प्रेगनेंसी के दौरान मैं पटौदी में ही रह रही थी, ऐसे में मैं रोज़ कार से पटौदी और दिल्ली के बीच डेढ़ घंटे ट्रेवल करती थी और फिल्म की शूटिंग को पूरा किया करती थी. फिल्म की अधिकांश शूटिंग रात के समय में ही की जाती थी’. बहरहाल, आपको बता दें कि शूटिंग में वापसी से पहले सैफ और करीना अपने दूसरे बेटे के नाम जहांगीर के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























