In Pics: कंगना रनौत ने नए घर में किया गृह प्रवेश, आरती-पूजा कर भांजे पृथ्वीराज को खिलाया हलवा
कंगना रनौत जितना अपनी बहन रंगोली चंदेल से प्यार करती हैं, उससे कहीं ज्यादा वह उनके बेटे पृथ्वीराज से प्यार करती हैं. रंगोली चंदेल ने हाल में कई तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि कंगना उनके बेटे के लिए नॉर्मल मौके को भी खास बना देती हैं.

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड की सबसे स्ट्रांग महिला हैं. वह अपनी बहन रंगोली चंदेल के काफी करीब हैं. रंगोली चंदेल उनकी मैनेजर भी हैं. रंगोंली चंदेल का एक बेटा है, जिसका पृथ्वीराज चंदेल है. कंगना अपनी बहन के बेटे को अपने बेटे की तरह प्यार करती हैं. आपको याद होगा पिछले साल जनवरी में जब फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी के प्रमोशन के दौरान उनकी गोद में एक लड़का दिखा था. पृथ्वीराज वहीं है.
हर बड़े इंवेंट और खास मौके पर कंगना के साथ पृथ्वीराज होते हैं. हाल ही में रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसके जरिए उन्होंने बताया था कि कंगना ने उनके नए घर में बेटे पृथ्वी का नया दिन कैसे बनाया. रंगोली ने कई तस्वीरे शेयर की और कहा कि पृथ्वी के स्वागत के लिए कंगना ने एक सामान्य मौके को भी विशेष याद में बदल दिया.
यहां देखिए कंगना और पृथ्वी साथ खेलते हुए-
View this post on InstagramHappy Diwali everyone !!!????Diwali time family time ????????♥️????
रंगोली चंदेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'पृथ्वी ककी मासी(कंगना) हर छोटे मौके को खास बनाने में एक्सपर्ट हैं... जब पृथ्वी पहली बार घर आए तब उसकी आरती, पूरा और हलवा खिलाकर स्वागत किया गया.' यह पहली बार नहीं है. इससे पहले बी कंगना रनौत ने अपने नए घर के गृह प्रवेश पूजा को खास बना दिया था. आपको बता दें कि हाल ही में रंगोली ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है. इस घर का इंटीरियर खुद कंगना रनौत ने डिजाइन किया है. कंगना ने पूरे घर को काफी अच्छे से सजाया है.
कंगना रनौत ने परिवार की मर्जी के खिलाफ फिर उठाया बड़ा कदम, 48 करोड़ खर्च करने पर ये है रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























