पानी पुरी स्टॉल पर 1 लाख रुपए भूल गईं काम्या पंजाबी, पता चलते ही उड़े होश
Kamya Punjabi Forgot 1 lakh Rupees Envelope: भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है जब आप सामान कहीं भूल जाते हैं.लेकिन क्यो हो अगर आप अपना 1 लाख रुपए का चेक किसी पानी पुरी कि स्टॉल पर भूल जाएं?

Kamya Punjabi Forgot 1 lakh Rupees Envelope: भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है जब आप अपना सामान कहीं भूल जाते हैं.लेकिन क्यो हो अगर आप अपना 1 लाख रुपए का चेक किसी पानी पुरी कि स्टॉल पर भूल जाएं...जाहिर है सुनकर ही झटका लग रहा है ना. ऐसा ही झटका टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को उस वक्त लगा जब वो अपना 1 लाख रुपए का चेक पानी पुरी की स्टॉल पर भूल गईं.जब काम्या को अपने साथ हुए इस कांड के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए...लेकिन क्या फिर काम्या को अपना चैक वापस मिला या नहीं? चलिए हम आपको बताते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए काम्या ने बताया, 'रविवार को मैं एक कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर गई हुई थी. वापस जाते समय, मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि यहां छप्पन दुकान नाम की कोई फेमस दुकान है जहां एक आदमी बहुत अच्छी पानी पुरी बेचता है. इंदौर अपनी चाट के लिए फेमस है ऐसे में मैं उनके आग्रह को नज़र अंदाज़ नहीं कर सकी. मेरे पास एक लिफाफा था जिसमें 1 लाख रुपए कैश थे. खाते समय मैंने लिफाफा टेबल पर रख दिया उस जगह की तस्वीरें लेने में इतना मग्न हो गई कि मैंने लिफाफा वहीं छोड़ दिया.'
View this post on Instagram
होटल पहुंचने के बाद काम्या को लिफाफे का ख्याल आया तो उनके होश उड़ गए. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरा मैनेजर तुरंत उस दुकान के लिए भागा. मैं बहुत तनाव में थी और बस उम्मीद कर रही थी कि लिफाफा मुझे वापस मिल जाए. जब मेरे मैनेजर वहां पहुंचे तो उन्हें वो लिफाफा उस जगह मिला जहां मैंने रखा था. उन्होंने पानी पुरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और वापस आ गए. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं क्योंकि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि पैकेट वापस मिलेगा, लेकिन इंदौर के लोग वाकई बहुत प्यारे और दयालु हैं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























