John Abraham ने बाइक पर फिर किया‘धूम’जैसा स्टंट, लाखों बार देखा गया ये वीडिया
जॉन अब्राहम ने 'अटैक' की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में जॉन बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम की बाइक्स के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. उनके करियर में 2004 में आई फिल्म‘धूम’बहुत मायने रखती है. इस फिल्म की कामयाबी ने जॉन को बड़ा स्टार बना दिया था. ‘धूम’में बाइक पर जबरदस्त स्टंट करते नजर आए थे.
अब एक बार फिर दर्शक उन्हें बाइक पर स्टंट करते देखेंगे. दरअसल जॉन आजकल 'अटैक' फिल्म की शूटिंग करते दिखेंगे. 'अटैक' की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क पर बाइक दौड़ाते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो को जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और देखते ही देखते ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा, "स्टंटिंग..." जॉन अब्राहम इससे पहले फिल्म 'अटैक' से जुड़ी एक फोटो भी शेयर कर चुके हैं.
'अटैक' में जॉन अब्राहम के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इसके अलावा जॉन अब्राहम जल्द ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी मुख्य भूमिका नजर आएंगे. इसके अलावा वो सत्यमेव जयंते में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
बॉक्सिंग ग्लव्स में Abram Khan को देख मम्मी Gauri Khan ने कहा- मेरा माइक टाइसन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























