India Best Dancer 2: कंटेस्टेंट की परफॉर्मंस देख उछलीं Malaika Arora, बोलीं – हवाओं में प्यार घुल गया है
इंडिया बेस्ट डांसर 2 (India Best Dancer 2) का जो प्रोमो सामने आया है उसमें एक कंटेस्टेंट कलंक मूवी के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है.

India Best Dancer 2 Promo: सुपर डांसर चैप्टर 4 का फिनाले पिछले हफ्ते हो चुका है. और इस हफ्ते से शुरु होने जा रहा है इंडिया बेस्ट डांसर का दूसरा सीजन (India Best Dancer 2). जिसके प्रोमो अब सामने आ रहे हैं. इस शो को गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुइस (Terence Lewis) के साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी जज करती नजर आएंगीं. इसका पहला सीजन भी जबरदस्त हिट रहा था और अब दूसरा सीजन भी धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है. वहीं शो से पहले इसके प्रोमो काफी धूम मचा रहे हैं. अब एक प्रोमो सामने आया है जिसमें मलाइका अरोड़ा कंटेस्टेंट की शानदार परफॉर्मेंस देख हैरानी जता रही हैं.
बोलीं मलाइका – हवाओं में प्यार है
इंडिया बेस्ट डांसर 2 का जो प्रोमो सामने आया है उसमें एक कंटेस्टेंट कलंक मूवी के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है जिसे देखकर हर जज हैरान है लेकिन सबसे ज्यादा खुश नजर आ रही हैं मलाइका अरोड़ा. जिन्हें इस परफॉर्मेंस को देख लग रहा है कि प्यार हवाओं में घुल गया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने इसके पहले सीजन को भी जज किया था हालांकि कुछ समय के लिए उनकी जगह नोरा फतेही शो में दिखी थीं. और दोनों को ही काफी पसंद किया गया था. सिर्फ शो को जज ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा अपनी डांस परफॉर्मेंस से शो में चार चांद भी लगाया था. उनके तब के वीडियो आज भी खूब देखे जाते हैं.
लैक्मे फैशन वीक में छाई मलाइका अरोड़ा
वहीं इन दिनों मलाइका लैक्मे फैशन वीक में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं. रैंप पर वो दुल्हन के लिबास में दिखी थीं जिसकी चर्चा खूब हो रही है. लाल रंग के लहंगे में धीमे धीरे कदमों से आगे बढ़तीं मलाइका ने फैंस तो फैंस अर्जुन कपूर का दिल भी एक बार फिर धड़का दिया होगा.
ये भी पढ़ेंः Kamya Panjabi का छलका दर्द, बोलीं-'Bigg Boss 7 में Armaan Kohli ने सबके सामने गाली दी थी तो अकेले में खूब रोई थी'
Source: IOCL



























