Bigg Boss 14 के घर में आने वाले 2 दिनों में कंटेस्टेंट में कंफर्म होने के लिए छिड़ेगी जंग
बिग बॉस के आने वाले दिनों में सभी कंटेस्टेंट में अपने आप को कंफर्म करने के लिए काफी कुछ दिखने वाला है और साथ ही दर्शकों को घमासान देखने को मिलेगा.

Bigg Boss 14 में दो हफ्तों का सफर खत्म हो गया है और सभी घरवालों ने अपनी- अपनी गेम खेलना शुरु कर दी है. इस सीजन शुरुआत से ही काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने मिले और कई सीन भी पलट गए. जहां 2 हफ्तों बाद सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को कंफर्म का टैग जीतना था. अब शो में ये घड़ी आ गई है. बिग बॉस 14 के तीसरे हफ्ते में सभी खिलाड़ी खुद को गेम में कंफर्म करने की लड़ाई में अपना-अपना गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, इस सीजन में उनका साथ देंने के लिए बिग बॉस ने घर में तीन सीनियर्स को शामिल किया था जिन्होंने अपना सीजन अपने नाम किया था. सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को तीनों सीनियर्स गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला में से किसी एक की टीम को ज्वॉइन करना होगा. सभी कंटेस्टेंट्स इन तीनों सीनियर्स की टीम का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद शुरू होगा असली खेल. बिग बॉस के घर में अपनी जगह पक्की करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स जी जान लगा देंगे. ये हफ्ता काफी अहम रहने वाला है.
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले अपनी मर्जी से अपने मनपसंद सीनियर की टीम चुनेंगे. देखना मजेदार होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस सीनियर की टीम का हिस्सा बनता है. मालूम हो, सीनियर्स को घर में इसी अहम टास्क के लिए लाया गया है. पहले उनकी जर्नी 2 हफ्ते की थी. इस टास्क के मद्देनजर सीनियर्स का स्टे एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























