सामने आया Ibrahim Ali Khan की पार्टी का वीडियो, पिता Saif Ali Khan की फिल्म के गाने ‘अफगान जलेबी’ पर एन्जॉय करते दिखे
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘फैंटम’(Phantom) के सॉन्ग ‘अफगान जलेबी’ पर पार्टी एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं.

Ibrahim Ali Khan latest video: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. इस वीडियो में इब्राहिम को अपने दोस्तों के साथ रूफ टॉप पर पार्टी करते देखा जा सकता है. ख़ास बात यह कि इस दौरान इब्राहिम पूरे पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं और अपने पिता सैफ अली खान की ही एक फिल्म के गाने पर झूमते नज़र आ रहे हैं. इन्स्टाग्राम पर अपलोड हुए इस छोटे से वीडियो में इब्राहिम के दोस्त भी दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इब्राहिम अपने पिता सैफ की फिल्म ‘फैंटम’ के सॉन्ग ‘अफगान जलेबी’ पर पार्टी एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. इब्राहिम का जन्म सैफ अली खान की अमृता सिंह से हुई शादी के बाद हुआ था. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी और शादी के 13 सालों बाद इनके बीच तलाक हो गया था. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सैफ अली खान के बच्चों को ऐसे पब्लिसिटी मिली हो.

इससे पहले सैफ और करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान अपनी हर छोटी-बड़ी बात को लेकर लाइमलाइट में आते रहे हैं. सैफ अली खान ने तैमूर से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए बताया था कि फिल्म ‘तान्हाजी’ की रिलीज के बाद तैमूर नकली तलवार लेकर गुस्से में लोगों के पीछे पड़ गए थे. एक्टर बताते हैं कि तैमूर कहते थे कि, ‘मैं बुरा आदमी बनना चाहता हूं, मैं बैंक लूटना चाहता हूं और मैं सबके पैसे लूट लूंगा’. बहरहाल, आपको बताते चलें कि इब्राहिम अली इनदिनों फिल्ममेकर करण जौहर को उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्ट कर रहे हैं.
क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह!
Source: IOCL


























