भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने सिनेमा के मैदान पर भी दिखाया अपना जलवा
कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल जगत के बीच गहरा नाता जुड़ा हुआ है. अब तक कई बॉलीवुड हसीनाएं क्रिकेटर्स से शादी कर चुकी हैं

कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल जगत के बीच गहरा नाता जुड़ा हुआ है. अब तक कई बॉलीवुड हसीनाएं क्रिकेटर्स से शादी कर चुकी हैं. जहां एक तरफ कई फिल्में अलग-अलग स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की जिंदगी पर बन चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी फिल्मों में अपना कमाल दिखाय चुके हैं. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको उन स्पोर्ट्स प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की है.

अजय जडेजा- अपने करियर की ऊंचाइयों पर जड़ेजा पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा, जिसके बाद उन पर 5 सालों का बैन लग गया था, जिसके बाद अजय जडेजा ने अपनी किस्मत फिल्मों में आज़माई. उन्होंने सनी देओल और सुनील शेट्टी के साथ साल 2003 में फिल्म 'खेल' से अपना डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया, मगर बात कुछ बन नहीं पाई.

कपिल देव- वैसे इस नाम को यहाx देखकर आप भी हैरान हो रहे होंगे. हाला्ंकि हम यहां उनकी बायोपिक फिल्म '83' के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. कपिल देव 'इकबाल', 'चेन कुली की मेन कुली' ,'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं.

श्रीसंत- भारतीय टीम के क्रिकेटर श्रीसंत उन कुछ क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखाया. वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. इसके अलावा श्रीसंत अक्सर 2, टीम 5, केंपे गोवडा 2 जैसी बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.

विजेंद्र सिंह- भारत के मशहूर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने बॉक्सिंग में खूब नाम कमाया , जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'फगली' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और जिमी शेरगिल ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

हरभजन सिंह- टीम इंडिया के हरभजन सिंह का भी फिल्मों से गहरा नाता है, ना सिर्फ पत्नी गीता बसरा की वजह से बल्कि वो अब तक कई फिल्मों में खुद दिखाई दे चुके हैं. भज्जी बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' और 'भा जी इन प्रॉब्लम', 'सैकेंड हैंड हस्बैंड' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























