न्यूबोर्न बेबी गर्ल के लिए गुरमीत और देबिना ने की छटी पूजा, शादी के 11 साल बाद बने हैं पेरेंट्स
देबिना ने पूजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.उन्होंने लिखा, हमारे यहां छटी चिला सेरेमनी हुई जो कि बच्चे के जन्म के छ्टवें दिन की जाती है.

टेलीविजन के चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. दोनों के घर पिछले दिनों बेटी का जन्म हुआ है. बेटी के जन्म के बाद दोनों ने घर में एक छोटी सी पूजा रखी जिसमें हिस्सा लेने के लिए इनके पेरेंट्स खासतौर से अपने होमटाउन से आए. गुरमीत के पेरेंट्स बिहार से खासतौर अपनी पोती से मिलने के लिए मुंबई पहुंचे. देबिना ने पूजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
उन्होंने लिखा, हमारे यहां छटी चिला सेरेमनी हुई जो कि बच्चे के जन्म के छ्टवें दिन की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान आते हैं और बच्चे की किस्मत लिखकर जाते हैं. मुझे लगता है कि हमें अपने ट्रेडिशन फॉलो करने चाहिए ताकि हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहें क्योंकि दौड़ती भागती ज़िंदगी और इंटरनेट की दुनिया में हमारे पास ऐसी कई चीजों के लिए वक्त नहीं होता है. अपने दोनों पेरेंट्स के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करना जो हमारे बच्चे को देखने आए हैं, ग्रैंडपेरेंट्स से बढ़कर गर्व की बात भला क्या है?
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले देबिना ने अपने ब्लॉग में ये बात बताई थी कि अभी बेबी का फेस सोशल मीडिया पर दिखाने में उन्हें वक्त लगेगा. हालांकि, देबिना और गुरमीत ने बच्ची का नाम रखने में फैन्स की मदद मांगी और कहा कि उन्हें 'ल' अक्षर से कोई बढ़िया नाम सुझाएं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि देबिना और गुरमीत शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. देबिना ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेबी को कंसीव करना उनके लिए आसान नहीं था और इसमें उन्हें काफी परेशानियां आईं.
महेश भट्ट ने रचाई दामाद Ranbir के नाम की मेहंदी, बेटी आलिया की मेहंदी में हो गए थे इमोशनल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























