KBC 12 शो पर कंटेस्टेंट जय कुलश्रेष्ठा ने बताई अपनी कहानी, पत्नी के आखों से छलके आंसू
केबीसी 12 में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठाने वाले जय कुलश्रेष्ठा ने अपनी कहानी बताई तो ऑडिएंस में बैठी उनकी पत्नी की आखों में आंसू आ गए.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 12 वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर चुका है. फैंस को शो देखना बहुत पसंद है और इतने सालों के बाद भी, क्विज शो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है. शो के नवीनतम एपिसोड में, उत्तर प्रदेश के सोनू कुमार गुप्ता ने 12,50,000 रुपये जीते और शो छोड़ने के बाद, मुंबई के जय कुलश्रेष्ठ हॉट सीट पर बैठ गए.

जय कुलश्रेष्ठ ने अमिताभ बच्चन को बधाई दी, जिन्होंने कुछ महीने पहले कोविद 19 को सफलतापूर्वक हराया था. बिग बी ने सभी COVID योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए यह अवसर लिया और कहा कि डॉक्टरों, नर्सों की मदद के बिना यह संभव नहीं होगा. उन्होंने उन्हें अपने परिवारों से दूर रहने और दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए असली हीरो कहा.
Adhbhut !!! ????????????????????????????????????????
Don’t miss ... Jab aaya Jay ki zindagi mein yeh setback, tab kiya unhone ek dumdaar #Comeback. Dekhiye Jay ko hotseat par #KBC12 mein, 28th Sept. se Mon-Fri raat 9 baje @SonyTV par @SrBachchan Sir @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/ppj8FdFsV8 — EF❤️Ashok Mistry™️ (@ashokmistry4545) September 24, 2020
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा जय कुलश्रेष्ठ जे ने खुलासा किया कि महामारी के दौरान उन्होंने अपनी नौकरी खो दी. उन्होंने शेयर किया कि कैसे KBC 12 के लिए चयन कॉल सही समय पर आया जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी.उन्होंने लॉकडाउन के दौरान उनकी पत्नी ने अपनी नौकरी खो दी और जब से उनके पिता को कैंसर का पता चला, उनकी बहुत सारी बचत उनके इलाज में चली गई.

लॉकडाउन के दौरान, जिस बैंक के लिए वो काम कर रहा थे वो पूरी टीम को हटाने के लिए काम कर रहा था और उन्होंने अपनी नौकरी खो दी. जय कुलश्रेष्ठ ने बिग बी को बताया कि जिस दिन उनके कार्यालय ने उन्हें बताया कि उन्हें अब उनकी आवश्यकता नहीं है और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. उसी दोपहर उन्हें केबीसी 12 से एक फोन आया जिसमें उन्होंने अपने चयन के बारे में बताया.

जब जय अपनी ये कहानी बता रहे तो उनकी आंखो में आंसू थे, यही नहीं उनकी पत्नी भी ऑडिएंस में बैठी रो पड़ी थीं. जय ने बताया कि वो कई सालों से कोशिश कर रहे हैं अब जाकर केबीसी में आ पाए. वो 17 लोगों के संयुक्त परिवार में रहते हैं और उनके परिवार से सभी सदस्य एक-दूसरे के करीब हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























