In Pics: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट पार्टी में एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा के साथ की मस्ती, ऐसा था पत्नी हेजल का रिएक्शन
युवराज सिंह के रिटायरमेंट बैश में उनरी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री किम शर्मा ने खूब मस्ती की. इस पार्टी में किम युवराज और उनकी पत्नी की काफी सारी इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया. इसके बाद शनिवार को उनका रिटायरमेंट बैश रखा गया. युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में बिजनेस और खेल से लेकरह बॉलीवुड तक के तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही युवी की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा.
किम शर्मा युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में काफी हॉट अंदाज में शिरक करने के लिए पहुंची जिसकी काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आईं थीं. वहीं अब पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में युवराज सिंह और किम की कैमिस्ट्री की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही हैं.

तस्वीरों में आ देख सकते हैं कि किम युवराज के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दीं. युवराज ही नहीं बल्कि किम युवी की पत्नी हेजल कीच की भी काफी अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में फैंस को सबसे ज्यादा ये तस्वीर पसंद आ रही हैं जिसमें युवराज सिंह अपनी पत्नी हेज और एक्स गर्लफ्रेंड किम के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. ये पहली बार है जब युवी किम और हेजल के साथ एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीरों से साफ जाहिर है कि युवराज सिंह का किम शर्मा के साथ भले ही बहुत पहले ब्रेकअप हो चुका हो लेकिन दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. हेजल कीच की शेयर की गई तस्वीरों पर किम शर्मा ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'आप दोनों चमकते रहो.'

हेजल कीच के अलावा किम शर्मा ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। एक अन्य तस्वीर में किम शर्मा ने युवराज सिंह को रिटायरमेंट के बाद उनकी दूसरी पारी की शुभकामनाएं दीं। एक अन्य तस्वीर में किम शर्मा ने लिखा- 'एडल्ट्स'.

लुक्स की बात करें तो किम शर्मा ने इस दौरान चीता प्रिंट की ड्रेस पहनी थी. वहीं हेजल कीच ने ब्लैक प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स पहने हॉट अंदाज में नजर आईं. आपको बता दें कि इससे पहले किम ने संन्यास के ऐलान के बाद भी युवराज सिंह के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी थी.
View this post on Instagram#yuvrajsingh with #kimsharma last evening at the bash #viralbhayani @viralbhayani
बता दें कि युवराज सिंह और किम शर्मा ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हेजल और युवराज की शादी 30 नवंबर 2016 को चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाजों से हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक शानदार रिसेप्शन दिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Source: IOCL























