जब Saif Ali Khan के पास नहीं थे पैसे, Amrita Singh से इस चीज़ के लिए मांगे थे एक्टर ने 100 रुपये
90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी के ज़रिए फैंस का दिल जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस Amrita Singh साल 1991 में सैफ अली खान के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.

Saif Ali Khan-Amrita Singh: छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लव स्टोरी एक वक्त में बहुत फेमस थीं. जब पहली बार दोनों मिले थे तब सैफ फिल्मों में अपनी शुरूआत कर रहे थे और अमृता अपने करियर के पीक पर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1991 में सैफ (Saif Ali Khan) को काजोल (Kajol) के अपोज़िट फिल्म 'बेखुदी' में डेब्यू का मौका मिला मगर उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था. वहीं, अमृता सिंह (Amrita Singh) से पहली मुलाकात में ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपना दिल दे बैठे थे और दोनों ने पहली डेट पर ही शादी का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं ऐसा वक्त भी आया जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता से 100 रुपए मांगे थे और इस बात का खुलासा खुद अमृता (Amrita Singh) ने एक इंटरव्यू में किया था.
View this post on Instagram
अमृता सिंह ने बताया, 'सैफ मेरे घर में 2 दिन तक रहे. उन्हें शूट पर जाना था. तब उन्होंने मुझसे 100 रुपए मांगे क्योंकि तब उनके पास पैसे नहीं थे. तब मैंने कहा कि तुम मेरी गाड़ी ले जाओ. सैफ ने कहा कि मुझे प्रोडक्शन की गाड़ी पिक करेगी. इसीलिए गाड़ी की जरूरत नहीं'. अमृता ने आगे कहा, 'मैंने सैफ को बोला नहीं तुम मेरी गाड़ी ले जाओ. कुछ और नहीं तो गाड़ी वापस देने तो आओगे घर'.
View this post on Instagram
अमृता ने सैफ अली खान की तारीफ करते हुए कहा था, 'मैंने सोचा भी नहीं था कि अपने से छोटी उम्र के लड़के से शादी करूंगी. मेरी ज़िंदगी में मुझे सैफ ही वो शख्स मिले जो ठहराव वाले थे. मेरे लिए ये चीज बहुत मायने रखती थी.' आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी लेकिन साल 2004 में दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया.
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















