मेकअप करके बदल दिया वायरल गर्ल मोनालिसा का पूरा हुलिया, लोग बोले- 'अपनी खूबसूरती छिपा रही हो'
Viral Girl Monalisa Video: महाकुंभ से कई लोग वायरल हुए थे उनमें से एक मोनालिसा भी हैं. मोनालिसा इतनी फेमस हो गई हैं कि उन्हें फिल्म भी ऑफर हो चुकी हैं. उनके मेकओवर की एक वीडियो वायरल हो रही है.

Viral Girl Monalisa Video: महाकुंभ के बाद से मोनालिसा हर जगह छा गई हैं. वो सोशल मीडिया पर तो रील्स शेयर करती ही रहती हैं साथ ही कई इवेंट्स में भी नजर आ जाती हैं. मोनालिसा का महाकुंभ और अभी का लुक अगर आप देख लेंगे तो चौंक जाएंगे. उनका पूरा ही लुक बदल चुका है. हालांकि उनके फैंस को उनका वो ही लुक पसंद था. मोनालिसा का मेकअप करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर उनके कुछ फैंस भड़क गए हैं.
मोनालिसा का बदला लुक कुछ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है वो उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. अब मोनालिसा का मेकअप वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप जरुर कहेंगे कि क्या ये वो ही मोनालिसा है?
मोनालिसा का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में मोनालिसा मेकअप करवाती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा सफेद करके मेकअप लगाया जा रहा है जिसने उनकी पूरी काया ही बदल गई है. बालों से लेकर चेहरे तक सब कुछ एकदम बदल गया है. उनके बाल कर्ल्स किए हुए हैं और उन्होंने लहंगा पहना है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. मोनालिसा को तीन लोग मिलकर तैयार करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
लोगों को नहीं आया पसंद
मोनालिसा को लोग सिंपल लुक में देखना ही पसंद करते हैं. एक फैन ने लिखा-दुनिया अपनी कमी छुपाती है लेकिन ये तो अपनी खूबसूरती ही छिपा रही है. वहीं दूसरे ने लिखा- कितना भी मेकअप कर लो वैसी ही लगोगी. कुछ लोगों को उनका लुक खूब भा रहा है. एक ने लिखा- बेहद खूबसूरत तो एक ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की है.
मोनालिसा की आए दिन नई वीडियो वायरल होती रहती हैं. कई बार तो उनकी फेक वीडियो भी सामने आ जाती हैं. बता दें मोनालिसा बॉलीवुड में बहुत जल्दी डेब्यू भी करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 BO Prediction: अक्षय कुमार की केसरी 2 पहले दिन पड़ेगी फीकी? कर सकती है बस इतनी कमाई
Source: IOCL






















