Viral Girl Monalisa आजकल कितना कमा लेती हैं? खुद किया खुलासा, बोलीं- 'करोड़ों अरबों भी...'
Viral Girl Monalisa Earnings: महाकुंभ में मोनालिसा नाम की एक लड़की वायरल हुई थी. किस्मत से आज वो काफी पॉपुलर हो गई है और उसका एक नया गाना भी रिलीज हो गया है. जानिए सब कितनी है मोनालिसा की कमाई.

Mahakumbh Viral Girl Monalisa's First Song Released: महाकुंभ में मोनालिसा भोंसले नाम की एक लड़की वायरल हुई थी. महाकुंभ में अपनी आंखों की खूबसूरती से वो वायरल हुईं और उनकी किस्मत रातों–रात चमक गई.
वायरल गर्ल के फैंस उनके फिल्मी पर्दे पर डेब्यू का इंतजार कर रहे थे और अब मोनालिसा ने अपने म्यूजिक वीडियो से डेब्यू कर लिया है. आज यानी 14 जून 2025 को उनका पहला गाना 'सादगी' रिलीज हुई है.
महाकुंभ में माला बेचकर वो अपना गुजरा करती थी लेकिन उनकी किस्मत ऐसी चमकी की वो पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक की लिस्ट में आ गई हैं.
अब कितनी है वायरल गर्ल मोनालिसा की कमाई?
मोनालिसा का गाना रिलीज होने के बाद उनसे इंटरव्यू में उनकी कमाई को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल का उन्होंने बहुत खूबसूरत जवाब दिया. लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीने वाली मोनालिसा ने अब फिल्मी पर्दे पर डेब्यू कर लिया है.
View this post on Instagram
क्या बताया वायरल गर्ल ने?
मोनालिसा का पहला गाना सादगी रिलीज होने के बाद वो और भी पॉपुलर हो गई हैं. इसके बाद हर कोई उनका इनकम जानने के लिए बेताब है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इनकम को लेकर सवाल पूछे जाने पर जवाब दिया.
इंस्टेंट बॉलिवुड को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा, 'बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा है थोड़ा बहुत आ रहा है और लोगों की बात सच हो जाए तो करोड़ों अरबों भी आए तो अच्छा है.'
'सादगी' पर कैसा है ऑडियंस का रिएक्शन?
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का आज पहला गाना सादगी यूट्यूब पर रिलीज हुआ. इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ उत्कर्ष सिंह भी नजर आ रहे हैं. काफी कम समय में ही इस गाने ने ऑडियंस का बहुत सारा प्यार कमा लिया है.
सोशल मीडिया पर अब ये गाना वायरल हो रहा है और ऑडियंस इसे खूब पसंद कर रही है. म्यूजिक वीडियो में मोनालिसा भी सफेद फ्लोरल लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















