पति के 'फौजी 2' से डेब्यू करने पर कैसा था अंकिता लोखंडे का रिएक्शन? विक्की जैन ने किया खुलासा, बोले- 'अगर वो मेरी जिंदगी में नहीं होती तो...'
Fauji 2: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अब फौजी 2 में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगें. वहीं विक्की ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और बताया कि उनके डेब्यू पर उनकी पत्नी अंकिता का कैसा रिएक्शन था
Vicky Jain On Ankita Lokhande: शाहरुख खान का पहला शो ‘फौजी’ 36 साल बाद सीक्वल के साथ वापसी कर रहा है. ‘फौजी 2’ की अनाउंसमेंट मंगलवार, 15 अक्टूबर को की गई थी. दिलचस्प बात ये है कि इस शो में अंकिता लोखंडे के पति और बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट विक्की जैन मुख्य भूमिका में होंगे. विक्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू के बारे में खुलकर बात की और बताया कि अंकिता का इस पर कैसा रिएक्शन था.
विक्की जौन ‘फौजी 2’ से कर रहे डेब्यू
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा, ''मैं एक्टिंग करने के मामले में काफी लकी हूं. मुझे अब कैमरे फेस करने का थोड़ा एक्सपीरियंस हो गया है तो, यह मुश्किल नहीं था, लेकिन मुझे कहना होगा कि एक्टिंग एक सीरियस बिजनेस हैं. मैं लकी हूं कि अंकिता है. वह वास्तव में मेरी मदद करती है और मुझे समझाती है. यह पहली बार है जब वह आसपास नहीं है, और मेरे मन में वह डर था. लेकिन फिर उसने मुझसे कहा कि यह मेरा समय है कि मैं जाऊं और मौज-मस्ती करूं.''
विक्की जैन के डेब्यू पर अंकिता का कैसा था रिएक्शन?
अंकिता के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, 'अंकिता मेरी चट्टान की तरह रही हैं. अगर वह मेरी जिंदगी में नहीं होती तो मैं यहां नहीं होता. वह मुझे यह विश्वास दिलाती है कि 'हां, आप यह कर सकते हैं और मैं वहां पहुंच रहा हूं. जब कोई इंसान लगातार आपके साथ रहता है, जो आपको सही समय पर ये बातें बता सकता है, तो यह वास्तव में मदद करता है. जब कभी-कभी आप नहीं जानते कि आप क्या कर सकते हैं, तो वहां किसी ऐसे पर्सन का होना जरूरी है जो आपको बता सके और आपके लिए इसे आसान बना सके और अंकिता हमेशा से ऐसी ही रही है.''
View this post on Instagram
‘फौजी 2’ में गौहर खान संग स्क्रीन शेय़र करेंगे विक्की जैन
शो में विक्की की जोड़ी गौहर खान के साथ बनेगी. गौहर के साथ अभिनय के बारे में बोलते हुए विक्की ने कहा, “जब मैं 2000 के दशक में पुणे में पढ़ रहा था, गौहर पहले से ही भारत की सबसे बड़ी मॉडलों में से एक थीं. मैं उन्हें देखने जाने के लिए कुछ अच्छे फैशन शो के पास अरेंज करता था. गौहर खान हमेशा से ही एक बड़ा नाम रही हैं. मैं उनसे कह रहा था कि एक समय था जब मैं तुम्हें देखने के लिए पास खरीदता था और आज मुझे तुम्हारे साथ काम करने का मौका मिला है.
‘फौजी 2’ कहां होगा टेलीकास्ट
बता दें कि ‘फौजी 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाय दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा. इस बारे में विक्की ने कहा “दूरदर्शन की टीआरपी किसी भी अन्य जीईसी की तुलना में बहुत बड़ी है क्योंकि इसे दूर-दराज के इलाकों में काफी देखा जा रहा है, जहां अभी भी केबल और डिश नहीं हैं. दूसरे, दूरदर्शन के पास नई प्लानिंग हैं और वे खुद को नया रूप देना चाहते हैं. वे अपने ओटीटी चैनल के साथ भी आने की योजना बना रहे हैं. ”
ये भी पढ़ें:-Singham Again First Song Out: ‘सिंघम अगेन’ का पहला गाना रिलीज, 'जय बजरंग बलि' सुन भक्ति में डूब जाएंगे