Singham Again First Song Out: ‘सिंघम अगेन’ का पहला गाना रिलीज, 'जय बजरंग बलि' सुन भक्ति में डूब जाएंगे
Singham Again First Song: रोहित शेट्टी डायरेक्शनल और अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ का पहला सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है. ये गाना हनुमान चालिसा से इंस्पायर है.
Singham Again First Song Out: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ थी जिसे दर्शको का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ाते हुए आज ‘सिंघम अगेन’ का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है.
‘सिंघम अगेन’ का पहला गाना ‘जय बजरंगबली’ हुआ रिलीज
बता दे कि ‘सिंघम अगेन’ का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है. इसके ट्रेलर को दर्शकों ने इतना पसंद किया है कि रिलीज के केवल 24 घंटों में इसे 138 मिलियन बार देखा गया. अब, मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘जय बजरंगबली’ आज जारी कर दिया है. हनुमान चालीसा से इंस्पायर ये पावरफुल ट्रैक त्योहारी सीज़न के लिए एकदम सही साउंडट्रैक है. गाने के स्प्रिचुअल एसेंस और हाई एनर्जी साउंड को देखते हुए लग रहा है कि ये भी धमाल मचा देगा.
‘जय बजरंगबली’ सॉन्ग में दी है कई सिंगर्स ने आवाज
‘सिंघम अगेन’ के पहले ट्रैक ‘जय बजरंगबली’ में कई टैलेंटेड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है. इनमें श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य, चैतू सत्संगी, श्री साई चरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितेय, श्रुति रंजनी, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी , साहिथी चागंती, मनीषा पंडरंकी, श्रुतिका, लक्ष्मी मेघना, नादप्रिया, और वाग्देवी शामिल हैं. थमन एस के एनर्जेटिक क्रिएशन और फेमस लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे के पावरफुल लिरिक्स के साथ, ये सॉन्ग एड्रेनालाईन-पंपिंग वाइब के साथ मन में भक्ति जगा देता है, जो फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए पूरी तरह से टोन सेट करता है. गाने को अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट और रिलीज डेट
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण सहित कई कलाकार दमदार रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.
ये भी पढ़ें: धमकियों के बीच सलमान खान ने फिर शुरू की 'बिग बॉस 18' की शूटिंग, वीकेंड का वार किया होस्ट, घरवालों को किया रोस्ट