वरुण धवन लंदन में गर्लफ्रेंड नताशा के साथ मना रहे हैं छुट्टियां, सामने आई सुपर रोमांटिक तस्वीर
वरुण धवन इन दिनों गर्लफ्रेंड के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों गर्लफ्रेड नताशा दलाल के साथ लंदन में छुट्टियां मना रह हैं. ऐसे में उनकी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई है जो कुछ ही देर में वायरल भी हो गई है. इस तस्वीर की बात करें तो वरुण और नताशा दोनों की काफी सिंपल लुक में दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरे के साथ बैठे वरुण और नताशा की इस तस्वीर को काफी पंसद किया जा रहा है. तस्वीर में वरुण और नताशा की कैमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.
Video: सगाई और शादी की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा का Lip Lock इंटरनेट पर वायरल
वरुण और नताशा की साथ में कम ही तस्वीरें देखने को मिलती हैं. वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि नताशा खुद को और इस रिलेशन को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं. हालांकि दोनों को अक्सर ही डिनर और लंच डेट पर घूमते स्पॉट किया जाता है. अभिनेत्री सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में भी वरुण नताशा का हाथ थामे पहुंचे थे. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस वरुण-नताशा की इन वैरेशन से और भी तस्वीरें देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे हैं.
फैन ने बनाई रणवीर-दीपिका की VIDEO तो MISS पादुकोण को आ गया गुस्सा
वरुण धवन फिल्म की शूटिंग के चलते काफी बिजी रहते है. जिसके कारण वो नताशा और फैमिली के साथ कम ही टाइम स्पेंड कर पाते हैं. लेकिन जब भी वरुण को थोड़ा भी समय मिलता है वो इसे परिवार और नताशा के साथ ही बिताना पसंद करते हैं. कुछ ऐसा इन दिनों भी देखने को मिल रहा है. 'अक्टूबर' की रिलीज से पहले ही वरुण ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग शुरू कर दी थी.
कैटरीना कैफ के साथ रैम्प पर उतरे सलमान खान, जोड़ी पर थम गईं सबकी निगाहें
ऐसे में वरुण को जैसे की शूटिंग से ब्रेक मिला वो नताशा के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने चले गए. लंदन जाते समय वरुण और नताशा की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी. जिसमें दोनों ही एक जैसे लुक में दिखाई दे रहे थे. दोनों ने ही ब्लू जींस, व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक जूते पहने हुए थे. बता दें कि छुट्टियों से लौटते ही वरुण अनुष्का शर्मा के साथ 'सुई धागा' के प्रमोशन में बिजी होने वाले हैं. ये फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
Source: IOCL























