Pathaan के सेट से वायरल हुई दीपिका और शाहरुख ख़ान की ये अनसीन तस्वीर, देख फैंस हुए एक्साइटेड
Unseen Photo From Pathaan Set : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के सेट से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है.

Shah Rukh Deepika Photo From Pathaan Set : बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर काफी लंबे समय से सुर्खियों में चल रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं उससे पहले फैंस को इस फिल्म के टीजर का इंतज़ार है. इसी बीच सेट से शाहरुख और दीपिका की एक अनसीन तस्वीर सामने आई है.
‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं. तीनों का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है. वहीं अब सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों एक साथ बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ शाहरुख ब्लू शर्ट और जींस में एक डैशिंग लुक फ्लॉन्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका ऑफ शोल्डर व्हाइट क्रॉप टॉप और ऑरेंज कलर की थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में बेहद ही ग्लैमरस दिख रही हैं. इस तस्वीर में शाहरुख चुपचाप खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं दीपिका ग्लास से कुछ पीती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस हुए एक्साइटेड
ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रही है. वहीं ‘पठान’ को लेकर फैंस और भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस फोटो के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “किंग आ रहा है.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया “बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.” वहीं एक और शख्स ने लिखा, “तूफान आ रहा है.”
बता दें, अपनी फिल्म के साथ-साथ शाहरुख खान इन दिनों अपने बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday) को लेकर भी काफी चर्चाओं में चल रहे हैं. 2 अक्टूबर को किंग खान अपना 57वां जन्मदिन मनाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
Janhvi Kapoor का खुलासा, इस वजह से अब तक नहीं मिल पाईं Sonam Kapoor के बेटे से
Source: IOCL





















