Twinkle Khanna: आरव ने ट्विंकल को भेजे फूल, फिर भी उससे माफी मंगवाना चाहती हैं मां, जानें क्यों?
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पास बेटे आरव के दिए गुलदस्ते नजर आए. ट्विंकल ने बताया कि वह आरव से माफी क्यों मंगवाना चाहती थीं.

Twinkle Khanna: कभी बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं ट्विंकल खन्ना बेहतरीन लेखिका बन चुकी हैं. हालांकि, असल जिंदगी में वह दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और उनके बच्चों आरव और नितारा की मां का किरदार निभा रही हैं. अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ ट्विंकल अपने बच्चों का भी खास ख्याल रखती हैं. साथ ही, उन्हें जिंदगी के अनुभव देने के लिए नए-नए तरीके आजमाती हैं.
मदर्स डे पर ट्विंकल ने शेयर किया वीडियो
ट्विंकल खन्ना ने 20 मार्च 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने आरव से मिले गुलदस्ते दिखाए. इस वीडियो में ट्विंकल फूलों के गुलदस्तों के साथ शीशे के सामने पोज देती नजर आईं. इस दौरान ट्विंकल ब्राउन कलर के टॉप और ब्लू पैंट में नजर आईं. इसके अलावा ट्विंकल ने बेटे आरव को लेकर खास नोट भी लिखा. इसमें उन्होंने अपने बच्चों के पालन-पोषण आदि का भी जिक्र किया. साथ ही, बताया कि फूलों के गुलदस्ते देने के साथ-साथ आरव को उनसे माफी भी मांगनी चाहिए थी. उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन भी लिखा.
ट्विंकल ने लिखा यह पोस्ट
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'कल मेरे बेटे ने मुझे फूल भेजे. मुझे यकीन था कि मदर्स डे पर फूलों के साथ मुझे एक नोट भी मिलना चाहिए था. इसमें आरव को लिखना चाहिए था, 'मेरी टीनेज में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद. मैं आपके सफेद बालों, भ्रूभंग रेखाओं और भटके हुए न्यूरॉन्स के लिए माफी मांगता हूं'. आप अपने फूलों से अपनी मां को क्या संदेश लिखोगे?'
View this post on Instagram
जब आरव ने येति से की थी ट्विंकल की तुलना
बता दें कि 10 दिसंबर 2022 को ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसमें ट्विंकल लाल रंग का प्रिंटेड स्विमवियर पहने नजर आई थीं. उन्होंने बताया था कि वह वीडियो इंग्लैंड में शूट किया गया था. उन्होंने आगे लिखा कि क्या येति धूप के बारे में सोच रहा होगा? ट्विंकल ने यह भी बताया कि उनका बेटा आरव गरम कपड़े पहनने पर उन्हें चिढ़ाता है और उनकी तुलना येति से करता है.
Oscar 2023: 'मुझे बोलने नहीं दिया गया है,' गुनीत मोंगा ने ऑस्कर विनिंग स्पीच रोकने पर तोड़ी चुप्पी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























