एक्सप्लोरर
Tera Hua Video Song: 'लवरात्रि' के नए गाने में दिखी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की रोमांटिक केमेस्ट्री
आयुष शर्मा ने इस गाने को 'लव एंथम सॉन्ग ऑफ द ईयर' बताया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म 'लवरात्रि' का गीत 'तेरा हुआ' गाना सोशल मीडिया के जरिए रिलीज किया है. सलमान खान ने इसे बहुत ही रोमांटिक गाना बताया है. सलमान ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "ये लो, आ गया..लवरात्रि का नया गाना..बहुत रोमांटिक है. तेरा हुआ. मुझे बहुत अच्छा लगा." इस गाने को आयुष शर्मा और वरीना हुसैन पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी देखने को मिली है. इस गाने को आतिफ असलम ने आवाज दी है और तनिष्क बागची ने इसे म्यूजिक दिया है. आयुष शर्मा ने इस गाने को 'लव एंथम सॉन्ग ऑफ द ईयर' बताया है. गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनीं 'लवरात्रि' अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है. वह पहली बार फिल्म का निर्देशन कर रहे है. यह सलमान खान फिल्मस द्वारा निर्मित और नरेन भट्ट द्वारा लिखित है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















