इस चीज़ को खोने से सबसे ज्यादा डरती हैं Tamannaah Bhatia, ख़ुद किया खुलासा
Tamannaah Bhatia Memory Lost Fear : साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, जिनकी हालिया तेलुगु फिल्म, 'एफ3' हिट हो गई है.

Tamannaah Bhatia Fear : साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, जिनकी हालिया तेलुगु फिल्म, 'एफ3' हिट हो गई है, ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी का का सबसे बड़ा डर है उनकी याददाश्त खोना. अभिनेत्री, जो फिलहाल मुंबई में शूटिंग कर रही हैं, ने मंगलवार को अपने शूटिंग स्थल पर पहुंचने का इंतजार करते हुए ट्विटर पर प्रशंसकों और प्रशंसकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने का फैसला किया.
इस बातचीत के दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया कि उनका सबसे बड़ा डर क्या है. जिसके जवाब में तमन्ना ने कहा 'मेरी याददाश्त खोना .. अरे, डरावना लगता है.' अभिनेत्री ने तमिल फिल्म 'धर्मदुरई' से शुभाशिनी और 'बाहुबली' से अवंतिका को दो सबसे खास किरदारों में से चुना, जिन्हें उन्होंने अब तक निभाया है. यह पूछे जाने पर कि वास्तविक जीवन में किस काल्पनिक कैरेक्टर से मिलने के लिए वह सबसे अधिक उत्साहित होंगी, तमन्ना ने जवाब दिया, 'शेरलॉक होम्स.' यह पूछे जाने पर कि क्या उनमें कोई छिपी हुई प्रतिभा है जिसके बारे में लोग अभी तक नहीं जानते हैं, अभिनेत्री ने कहा, 'मैं अपने शब्दों को 'चिची माचि' बनाती हूं जिसका अर्थ है नाभि, 'किटकिताई' का अर्थ गुदगुदी करना, 'जा ला लिंग' है जिसका अर्थ है ईर्ष्या.'
View this post on Instagram
इस बातचीत में तमन्ना ने इस सवाल का जवाब भी दिया कि उन्हें चॉकलेट ज्यादा पसंद है या आईस्क्रीम? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें 'चॉकलेट आइसक्रीम' पसंद है. बात करें तमन्ना के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस साउथ की तो जानीमानी एक्ट्रेस हैं ही इसके अलावा वो कुछ हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं जैसे हिम्मतवाला, Tutak Tutak Tutiya. अब एक्ट्रेस बैक-टू-बैक तीन हिंदी फिल्मो में नज़र आने वाली हैं बोले चूड़ियां, Plan A Plan B, Babli Bouncer.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















