'हीरामंडी' देखने के बाद शाहरुख खान ने ताहा शाह को लगा लिया था गले, ऐसा था रिएक्शन
ताहा शाह बदुशा ने अपने 'हीरामंडी' परफॉरमेंस पर शाहरुख खान की दिली प्रतिक्रिया साझा की!एक्टर ताहा शाह बदुशा ने 'हीरामंडी' में अपने प्रदर्शन के लिए शाहरुख खान से मिले रिएक्शन को किया शेयर!

Taha Shah Badussha On Shah Rukh Khan: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' में अपने चार्म, अभिनय कौशल और ज़बरदस्त लुक के जरिये एक्टर ताहा शाह बदुशा काफी पॉपुलर हो गए हैं. एक्टर ने सीरीज में ताजदार का किरदार निभाया था. सीरीज़ में वे प्यार और कर्तव्य के बीच संघर्ष करते नजर आते हैं. इस शो के बाद ताहा को 'नेशनल क्रश' का खिताब भी मिल गया था. यही नहीं वह इस भूमिका के जरिये घर-घर में दर्शकों के दिलों तक पहुंच गए हैं. इन सबके बीच अब एक्टर ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने भी सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की है.
शाहरुख खान ने ताहा शाह की हीरामंडी की परफॉर्मेंस की तारीफ की
दरअसल हाल ही में हुए एक कॉन्क्लेव में ताहा शाह बदुशा और अदिति राव हैदरी पहुंचे थे. इस दौरान ताहा ने शाहरुख से 'हीरामंडी' में अपनी पेरफॉर्मनस के रिएक्शन को शेयर किया. जब होस्ट ने ताहा से पूछा "जीवन में आपको सबसे ज़्यादा कौन प्रेरित करता है?" ताहा ने इस पर अपनी मां (महनाज सिकंदर बदुशा) का नाम लिया.
ताहा ने बॉलीवुड में शाहरुख के साथ काम करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की. वहीं कॉन्क्लेव के दौरान होस्ट ने उनसे पूछा "आप मिले हो शाहरुख से?" इसपर एक्टर ने कहा, "मैं उनकी आंखों में इतना खो गया कि मैं उनको बोल ही नहीं पाया कुछ." इसके बाद ताहा ने यह भी बताया कि हीरामंडी में उनकी परफॉरमेंस को देखने के बाद शाहरुख खान ने उन्हें अपने गले से लगाकर उन्हें गाल पर किस भी किया था.
View this post on Instagram
ताहा शाह बदुशा वर्कफ्रंट
ताहा शाह बदुशा जो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं, उन्होंने ग्लोबल स्टार के साथ काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो ताहा अब रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट की एक अनटाइटल्ड फ़िल्म में नज़र आएंगे. इसके साथ ही एक्टर ने वेटरन फिल्ममेकर के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है.
ये भी पढ़ें- आधी रात अपनी Ex गर्लफ्रेंड संग ये हरकत करते थे अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद एक्टर ने खोला राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























