Watch: जब स्टेज पर पहुंचे प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas...तो खुशी से झूमीं Taapsee Pannu, बोलीं - 'जीजू स्टेज पर हैं'
जोनस ब्रदर्स ने बीती शाम मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट में खूब धूम मचाई. वहीं तापसी पन्न भी इस कॉन्सर्ट में पहुंची, जहां वे जीजू निक जोनस को चीयर करती हुई नजर आई.

Taapsee Pannu Cheers Nick Jonas: निक जोनस और उनके दोनों भाईयों केविन और जो ने बीती रात मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट में खूब धूम मचाई. इस कॉन्सर्ट के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यह जोनस ब्रदर्स का इंडिया में पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था. इस वजह से इंडियन फैंस ने उनका ग्रैंड वेलकम किया.
तापसी पन्नू ने निक जोनस को किया चीयर
वहीं जोनस ब्रद्रस के इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी गईं थी. उन्होंने इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा कि 'जीजा जी स्टेज पर हैं.'

वैसे भी प्रियंका चोपड़ा से शादी करने के बाद निक नेशनल जीजू बन चुके हैं. उनके नाम से ज्यादा इंडिया के लोग उन्हें जीजू कहकर ही बुलाया करते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा हमें उनके कॉन्सर्ट में भी देखने को मिला.
निक ने जीत लिया अपने इंडियन फैंस का दिल
वहीं निक जौनस ने भी अपने ससुराल में आकर कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने इंडियन फैंस के लिए 'मान मेरी जान' पर परफॉर्म किया. इतना ही नहीं निक ने गाने का एक हिस्सा हिंदी में भी गाया. वहीं ये सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे और जोर-जोर से 'जीजू जीजू' चिल्लाने लगे.
View this post on Instagram
नताशा ने रखी निक के लिए पार्टी
वहीं कॉन्सर्ट के बाद नताशा पूनावाला ने जोनस ब्रदर्स के लिए एक खास पार्टी का आयोजन किया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. पार्टी में बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए. माधुरी दीक्षित, सुजैन खान, ईशान खट्टर, सोनम कपूर सहित कई सितार इस पार्टी का हिस्सा रहे.
View this post on Instagram
इस दौरान आदिति राव हैदरी अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ पहुंची थी.
View this post on Instagram
बता दें कि प्रियंका ने साल 2018 में निक जोनस के साथ राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी. वहीं निक और प्रियंका की एक बेटी है, जिनका नाम कपल ने मालती मैरी जोनस चोपड़ा रखा है. कपल ने साल 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी का स्वागत किया था. वहीं प्रियंका चोपड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Video: सिंगर B Praak के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, स्टेज टूटने से मचा हड़कंप, 1 महिला की हुई मौत
Source: IOCL





















